शाहिद-सोनम के नाम उपलब्धि

अपने अभिनय के दम पर लाखों लोगों के लिए दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी बेहतरीन लाइफ स्‍टाइल को लेकर चर्चा में हैं। जी हां पशुओं के लिए काम करने वाली संस्‍था पेटा (People for the Ethical Treatment of Animals) ने इन दोनों कलाकारों को वर्ष 2016 के हॉटेस्‍ट वेजटेरियन के तौर पर चुना है।
ऑनलाइन सर्वे में महानायक भी पिछड़े

आपको बता दें कि इस खिताब की लाइन में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन से लेकर, कंगना, अलिया, आर माधवन और पोर्न स्‍टार सनी लियोनी भी शामिल थी। यह सभी कलाकार शाहिद और सोनम से पीछे रह गए। इसके लिए पेटा इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन वोटिंग के बाद निर्णय जारी किया गया है। पेटा इंडिया के एसोसिएट डायरेक्‍टर सचिन बंगेरा ने कहा कि सोनम और शाहिद फिट, हॉट और दयालु हैं और वे अपने फैंश और उनके लाखों लोगों के लिए बेहतरीन उदाहरण प्रस्‍तुत कर रहे हैं। जो क्‍लाइमेट चेंज से लड़ रहें हैं।
क्यों वेजटेरियन बने शाहिद

खिताब पाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह लेक्‍टो सेंसिटिव हैं। इसलिए वह दूध और दूध से बने उत्‍पादों का सेवन करना छोड़ चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि वह मुर्गे, सुअर, गाय और मछली आदि सभी जीवों से प्‍यार करते हैं इसलिए वह वेजटेरियन बन गए।
वेजटेरियन बनकर खुश हैं शाहिद

हाल ही पिता बने शाहिद कपूर कहते हैं कि वह वेजटेरियन बनकर खुश हैं।