सिरके के ये 7 नुस्खे आजमायें, त्‍वचा और बालों को चमकाएं

सिरका हमारी किचेन में पाई जाने वाली ऐसी चीज है जो न सिर्फ हमारे खाने पीने बल्कि हमारे सौंदर्य को निखारने में भी हमारी मदद कर सकती है। बस जरूरत है तो इसके लिए सही तरीका समझने की।

Shabnam Khan
Written by:Shabnam Khan Published at: May 02, 2015

सुंदरता में चार चांद लगाए सिरका

सुंदरता में चार चांद लगाए सिरका
1/8

किचेन एक एक कोने में रखी सिरके की बोतल आपके लिए कितने फायदेमंद साबित हो सकती है, शायद ही आपको मालूम हो। सिरके का खाने-पीने में इस्तेमाल होता है ये तो सभी जानते हैं लेकिन यहां हम आपको ये बता रहे हैं कि सिरके का उपयोग आप अपनी त्वचा और बालों को बेहतर बनाने के लिए भी कर सकते हैं। यहां हम एप्‍पल साइडर वेनिगर की बात कर रहे हैं। इसे खाने से स्‍वास्‍थ्‍य बनता है तो शरीर पर लगाने से चमक और दाग धब्‍बों से छुटकारा मिलता है। आइये जानते हैं त्वचा और बालों के लिए सिरके के कुछ खास इस्तेमाल।Image Source - Getty Images

नहाने के पानी में डालें

नहाने के पानी में डालें
2/8

नहाते वक्त गुनगुने पानी में व्हाइट वेनेगर मिलाकर 15 मिनट तक छोड़ दें। इस पानी से नहाने से त्वचा का पीएच बैलेंस बना रहता है। साथ ही साथ, आपकी त्वचा मुलायम व सेहतमंद रहती है। इसके लिए आप एक बाल्टी में दो से तीन ढक्कन सिरका डालें।Image Source - Getty Images

बेकिंग सोडे के साथ वाइट वेनेगर

बेकिंग सोडे के साथ वाइट वेनेगर
3/8

अपने बाथटब में हल्‍का गरम पानी भर कर उसमें आधा कप बेकिंग सोडा, आधा कप ओटमील और 1 कप सिरका डाल कर उसमें 15 मिनट के लिये पूरे शरीर को डुबोइये। शरीर पर ग्‍लो लाने तथा धब्‍बे हटाने के लिये ये नुस्खा बहुत काम आता है।Image Source - Getty Images

प्राकृतिक टोनर भी बन सकता है सिरका

प्राकृतिक टोनर भी बन सकता है सिरका
4/8

एक चम्मच व्हाइट वेनेगर को दो कप पानी में मिलाएं। इसमें कॉटन बॉल डिप करें और त्वचा पर लगाएं। यह न केवल चेहरे की गंदगी साफ करता है बल्कि प्राकृतिक टोनर का भी काम करता है। अगर आपको मुंहासे की समस्या हो तो भी आपके लिए ये बहुत फायदेमंद है क्योंकि ये मुंहासे भी दूर करता है।Image Source - Getty Images

हाथों को चमका दे

हाथों को चमका दे
5/8

आप हाथों को खूबसूरत करवाने के लिए पेडीक्योर करने में कितना खर्च करती होंगी। हाथों को घर पर भी आसानी से चमकाया जा सकता है, विनेगर की मदद से। अपने हाथों को साधारण साबुन से धो लें। फिर कुछ मिनट तक हाथों पर सिरका डाल कर कुछ और मिनट धोएं। ऐसा करने से आपके हाथो बेबी साफ्ट हो जाएंगे।Image Source - Getty Images

बालों की कंडीशनिंग

बालों की कंडीशनिंग
6/8

बाल शैंपू करने के बाद व्हाइट वेनेगर की मदद से आप कंडीशनिंग कर सकते हैं। एक कप पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर वेनेगर मिलाएं और इससे बालों को धुलें। इसके बाद बालों पर हल्का कंडीशनर लगाएं। बालों की चमक बढ़ जाएगी।Image Source - Getty Images

करें सनबर्न की छुट्टी

करें सनबर्न की छुट्टी
7/8

सनबर्न दूर करना हो तो चार कप पानी में आधा कप वेनेगर मिलाएं और इसमें कपड़ा डुबोकर त्वचा पर लपेट लें। यह त्वचा को रिकवर करने में मदद करता है और त्वचं को ठंडक पहुंचाता है। इस विधि से शरीर पर जला हुआ भाग तुरंत ही ठीक होने लग जाता है।Image Source - Getty Images

डैंड्रफ हटाए

डैंड्रफ हटाए
8/8

डैंड्रफ हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आधा कप पानी और आधा कप सिरका मिलाएं और नहाने से पहले इससे बालों की मसाज करें। चाहें तो अपने शैंपू के साथ भी एक चम्चच सिरका मिलाकर बालों की सफाई कर सकते हैं। इससे बालों से रूसी दूर हो जाएगी।Image Source - Getty Images

Disclaimer