इन 7 समस्याओं के उपचार में केला है दवाओं से बेहतर
केला सिर्फ एक फल ही नहीं, कई बार दवा का काम भी करता है, केला खाने से कुछ बीमारियां भी दूर होती हैं, आइये जानते हैं वो कौन सी बीमारियां हैं जिन्हें दूर करने के लिए आपको दवा नहीं बल्कि केला खाने की जरूरत है।

अक्सर हम छोटी मोटी बीमारी होने पर भी डॉक्टर के चक्कर लगाने लगते हैं। दवाओं के पर्चों पर लिखी जानें कितनी दवाइयां निगल जाते हैं। लेकिन तब भी मन मुताबिक नतीजे नहीं मिलते। लेकिन तब क्या जब हम दवाएं न खाना चाहते हों और समस्या भी दूर करना चाहते हों? ऐसे में भी हमारे पास कुछ विकल्प मौजूद होते हैं, जैसे कि केला। केला खाने से हम अपनी बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक कर सकते हैं। आइये जानते हैं कौन सी बीमारियां केला खाने से ठीक हो सकती हैं।
Image Source - Getty Images

तनाव आज की जिंदगी का हिस्सा है। मानसिक रूप से परेशान लोगों में सेरोटिन की कमी होती है। केला यह कमी पूरी करता है। केले में ट्रीप्टोफेन बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जो सेरोटोनिन में बदल कर आपके मूड़ को अच्छा और एकाग्रता के स्तर को बढ़ाता है।
Image Source - Getty Images

कब्ज का लोग बहुत तरीके से इलाज करते हैं, जाने कौन-कौन सी दवाएं खाते हैं लेकिन तब भी कोई फायदा नहीं होता। इस समस्या का एक आसाना इलाज केला भी है। केले में फाइबर पाया जाता है, जिससे पाचन क्रिया मजबूत बनती है। गैस्ट्रिक की बीमारी वाले लोंगो के लिये केला बहुत प्रभावशाली उपचार है। वे लोग जो जिन्हें कब्ज की शिकायत रहती है, उन्हें केला खाना चाहिए।
Image Source - Getty Images

लोग अक्सर एसिडिटी से परेशान होकर काफी सारी दवाओं का सेवन करते हैं। इस समस्या में आप बस एक केला खाकर तकलीफ से बच सकते हैं। केला खाने से ऐसिडिटी कम होती है केले में ऐसे बहुत से तत्व पाये जाते हैं जो अम्लता यानि ऐसिडिटी से बचाते हैं। यह आपके पेट में अंदरूनी परत चढ़ा कर अल्सर जैसी बीमारीयों से बचाता है।
Image Source - Getty Images

केले में पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है और सोडियम की मात्रा बहुत कम होती है जिसकी वजह से यह आपके ब्लड प्रेशर को कोण्ट्रल करता है। यह आपके शरीर में पानी की कभी कमी नहीं होने देता है और आपके शरीर को दिल के दौरे और स्ट्रोक से बचाता है।
Image Source - Getty Images

अक्सर लोग कमजोरी दूर करने की दवाएं लेते हैं, लेकिन केला खाकर आप इस समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। केला ऊर्जा का बहुत अच्छा स्रोत माना गया है, इसमेँ औसतन 105 कैलोरी पायी जाती हैं जो शरीर को किसी भी प्रकार की कमजोरी से बचाती है। अगर आप व्यायाम करने के बाद थक जाते हैं, तो तुरन्त एक केला खा लीजिए यह रक्त में ग्लूकोज का स्तर बढ़ा कर आपको शक्ति देगा।
Image Source - Getty Images

मुंह के छालों की समस्या बहुत दर्दभरी होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग दवाएं लेते हैं। लेकिन अगर आपको दवा लेने का मन नहीं है तो आप केला खाकर अपनी समस्या दूर कर सकते हैं। मुंह के छालों में केला खाने से लाभ होता है।
Image Source - Getty Images

कभी कभी आप बहुत ज्यादा मेहनत करते है जिसकी वजह से रात में पैरोँ में ऐंठन होने लगती हैं, इससे बचने के लिये केला खायेँ इसमें मैग्नीशियम और पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो आपके पैरों में होने वाली ऐंठन से बचाती है।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।