सात उपाय जो आधी रात की भूख भगायें
आधी रात में भूख लगना एक समस्या की तरह है, इससे खाना अच्छे से नहीं पच पाता और वजन बढ़ने की संभावना भी अधिक रहती है, इसके निवारण के लिए कुछ नये तरीके आजमायें।

आधी रात में अगर आपको भूख लग जाती है तो इसके शिकार केवल आप अकेले नहीं हैं। दरअसल खाली पेट होने पर हंगर हार्मोन्स आपको खाने के लिए उकसाते हैं, ये हार्मोंस हैं - ग्रेलिन, कोर्टिसोल और लेप्टिन। यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में किए गए एक शोध के अनुसार, रात में अगर आपकी नींद अधूरी रह जाती है तो इससे ग्रेलिन हार्मोन का स्तर बढ़ता है और इसके कारण आधी रात भूख लगती है। अगर आप इसे दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ तरीके आजमायें।
image source - getty images

खाने में अगर विटामिन ओर प्रोटीन की कमी हो तो रात में भूख लगने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन अगर आपके खाने में कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा है और ये जरूरी पोषक तत्व नहीं हैं फिर भी रात में भूख लगने की संभावना कम रहती है, क्योंकि कार्बोहाइड्रेट काफी हद तक इनकी जरूरत पूरी कर देता है। इसलिए कोशिश करें कि आपके खाने में ये पौष्टिक तत्व मौजूद हों।
image source - getty images

अगर आपको रात में खाने के अलावा अन्य चीजें जैसे - आइसक्रीम, चिप्स, चॉकलेट आदि खाने का मन कर रहा है तो यह मनोवैज्ञानिक है ना कि शारीरिक। रात में इन्हें खाने के बजाय अपने दिमाग को परिवर्तित करने की कोशिश करें। अपने दिमाग को खाने के बजाय घर के अन्य कामों में लगा दीजिए।
image source - getty images

शरीर के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी होता है, अगर आप अधिक प्रोटीन का सेवन करते हैं तो रात में आपको भूख नहीं लगेगी। 2013 में यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी द्वारा कराये गये शोध के अनुसार, उच्च प्रोटीन युक्त अंडा, डेयरी उत्पाद आदि का सेवन ब्रेकफास्ट या लंच में करने से आप पूरे दिन ऊर्जावान रहते हैं और यह आपकी भूख को भी कम करने में मदद करता है।
image source - getty images

2012 में ब्रिटिश जर्नल में 19 शोधों को प्रकाशित किया गया, इस शोध के अनुसार, नियमित 10-40 मिनट तक व्यायाम करने से दिमाग की आसपास की नसें मजबूत होती हैं और यह व्यक्ति को आत्म-नियंत्रण की शक्ति प्रदान करता है। यह कार्टिसोल को भी नियंत्रित करता है जिससे भूख कम लगती है।
image source - getty images

अगर आपको रात में भूख लगती है तो इससे बचने के लिए दिमागी रूप से भी खुद को तैयार कीजिए। रात में आपको जो भी खाने की इच्छा होती है उसे अपने से दूर रखें। खाने की इच्छा करे तो बस यही सोंचे कि यह केवल एक विचार है और इस काम को करना नहीं है।
image source - getty images

पास्ता जैसे आहार को अपना डिनर कभी न बनायें, इसकी जगह पर चिकन या फिर हरी सब्जियों का सेवन करें। अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रीशन में छपे एक शोध के अनुसार, जब कोई अधिक वजन वाला व्यक्ति उच्च ग्लाइसेमिक इंडेक्स (संसोधित कार्ब और शुगर में जीएल अधिक होता है) का सेवन करता है तब दिमाग की कार्यक्षमता बढ़ जाती है और वह रात में भी भूख के लिए व्यक्ति को उकसाता है।
image source - getty images

देर रात टीवी देखने से भी भूख लगती है। इसके अलावा अगर आप देर रात तक मोबाइल में गेम खेलते हैं और कम्प्यूटर पर काम करते हैं तब भी भूख लगती है। इसलिए देर रात में कोई ऐसा काम न करें जिससे भूख लगे। बेड पर जाने का एक निश्चित समय बनायें और रोज उसका पालन करें। कम से कम 7 से 9 घंटे की नींद जरूर लें।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।