ऐसी बातें जो साथी से छिपाना ठीक नहीं
हो सकता है कि आप रिश्तों में तनाव पैदा होने के डर से अपने साथी से कुछ बातों को छिपाना या उन्हें ना बताना बेहतर समझती हों लेकिन कुछ खास बातों को उनसे कभी ना छिपाएं।

क्या आप अपने साथी से हर छोटी-छोटी बात शेयर करती हैं? या फिर यह सोचकर कि वो आपकी बात को समझेगा नहीं उसे छिपा लेती हैं। ऐसा करने से आपके रिश्तों में समस्या बढ़ सकती है। इसलिए अच्छा होगा कि आप उनके साथ जरूरी बातें शेयर करें। हो सकता है कि वो उस समय थोड़ा गुस्सा हों या उसे ना समझें लेकिन लॉगटर्म में यह आपके रिश्ते के लिए अच्छा रहेगा। आइए जानें क्या है वो बातें जिनके बारे में आपको अपने पार्टनर को जरूर बताना चाहिए।

अगर आप सेक्स करने के मूड में नहीं है लेकिन वह आप पर सेक्स के लिए दबाव डाल रहा है तो ऐसे में आप उससे कहें कि आपका मूड नहीं है। लेकिन अगर आपका उनका मन रखने के लिए ऐसा करती हैं तो यह ठीक नहीं। इसलिए साफ कहने में कोई बुराई नहीं है।

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप दोनों का रिश्ता किस तरफ जा रहा है? आप उसे सिर्फ फ्रेंड मानती हैं या फिर यह आकर्षण से कुछ ज्यादा है या आप उसे अपनी लाइफ के लिए परफेक्ट मानती हैं। यह बातें आपको उसे बता देनी चाहिए ताकि यह पता चल सके कि उसकी इस रिश्ते को लेकर क्या फीलिंग है।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है या पहली रह चुकी है तो इसके बारे में छिपाने से अच्छा है कि आप सा-साफ अपने पार्टनर को बता दें। नहीं तो हो सकता है कि आगे चलकर यह आपके भविष्य के लिए बड़ी समस्या बन सकती है।

अगर आपका मूड किसी भी कारण से खराब है तो इसे छिपाने से बेहतर आप उन्हें बताएं कि आपका मूड ठिक नहीं है और आपको कुछ देर के लिए अकेला छोड़ दें जिससे आपका मूड ठीक हो सके।

अगर आपका पास्ट में कोई सीरियस रिलेशन था तो उसके बारे में साथी को जरूर बताएं। इसके बारे में ना बताना भविष्य में आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है और यकीन मानिए आपका पार्टनर इस बात को समझदारी से लेगा और इससे आपके रिश्ते पर कोई असर नहीं होगा।

कभी-कभी ऐसा वक्त आता है जब आप कुछ समय अकेले रहना चाहते हैं। ऐसे समय में यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को बता दें कि आपको स्पेस की जरूरत है, वर्ना उसे पता नहीं चलेगा और आप दोनों के बीच तकरार की नौबत आ सकती है।

छोटे-मोटे खर्चे बताना तो जरूरी नहीं है लेकिन अगर आपने बहुत ज्यादा खर्चीला काम जैसे, जूलरी खरीदने या प्रॉपर्टी खरीदने जैसा कुछ किया हो तो उन्हें जरूर बता दें। ऐसी बातें छिपाने से मुश्किल हो सकती हैं।

अगर आप अभी बच्चे की जिम्मेदारी संभलाने के लिए तैयार नहीं है तो इस बारे में आप अपने पार्टनर से जरूर बात करें। इस बारे में अगर आप बात नहीं करेंगी तो उसे कैसे पता चलेगा कि आपके मन में क्या है और वो आपकी चुप्पी को हां समझ सकता है।

अगर आपकी उनके परिवार के किसी सदस्य से बहस हो गयी है या उन्होनें आपको कुछ कहा जो बात आपको बुरी लगी तो इसे दिल में ना रखें। इसे अपने पार्टनर के साथ शेयर करें। आप उन्हें बताएं कि आपको क्या बुरा लगा और यह भी पूछें कि आप इस सिचुएशन को सुधारने के लिए क्या कर सकती हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।