दादी के हर नुस्खों के पीछे छिपे है वैज्ञानिक कारण

अदरक का सूप, गाजर, चिकन और टमैटो सूप आप ना केवल सर्दी दूर के लिये ही पी सकते हैं बल्कि शरीर की कमजोरी दूर करने के लिये भी पी सकते हैं। ऐसा हम नहीं दादी कहा करती थी। इसका वैझानिक कारण ये है कि जब आप गरम सूप पीती हैं तो उसकी भाप आपकी नाक से पास होता है और इससे नैसल पैसेज खुल जाता है।
Image Source-Getty

दादी कहती थी कि दांतों का पीलापन दूर करना हो तो बेकिंग पाउडर से दांतों को साफ करना चाहिए। इसका वैज्ञानिक कारण ये होता है कि इसके अल्काइन सब्सटेंस में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण मौजूद होते हैं। जो दांतों की चमक को वापस लाने में मदद करता है।
Image Source-Getty

अस्थमा के रोगी को कॉफी पिलाने से उसे राहत मिलती है। इसका कारण ये होता है कि कॉफी में मौजूद कैफीन किसी भी तरह के एयर ब्लॉकेज को दूर करता है जिससे मरीज़ को सांस लेने में आसानी होती है।
Image Source-Getty

महिलाओं को अक्सर आखों के नीचे काले घेरे होने की शिकायत रहती है। दादी बताती है कि टमाटर घिसने से काले घेरे दूर हो जाते है। इसका कारण है कि टमाटर के एसिडिक कटेंट ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करते हैं इसलिए वो कालापन कम हो जाता है।
Image Source-Getty

शादी हो या ऐसे ही पर चेहरे की रंगत को निखारने के लिए हल्दी से ज्यादा प्रभावी कुछ नहीं होता है। ये बात तो दादी ने सभी को ही बताई है। इसका वैज्ञानिक कारण ये होता है कि दी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हमारी स्किन को निखारने में मदद करते हैं।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।