स्कैल्प में पपड़ी बनने के कारण और उपचार
सिर में खुजली को नजरदअंदाज न करें यह स्कैल्प स्कैब हो सकता है, इस स्लाइडशो में त्वचा संबंधित इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानें।

स्कैल्प स्कैब यानी सिर में पड़ने वाली पपड़ी बहुत ही परेशान करने वाली त्वचा की समस्या है। इसके कारण सिर में खुजली, जलन आदि की समस्या होती है। अगर आपने अधिक खुजली कर दी तो संक्रमण के फैलने की संभावना भी अधिक रहती है। स्कैब बालों के नीचे स्कैल्प पर होने वाली समस्या है। यह एक प्रकार का त्वचा रोग भी है। हालांकि इस समस्या का उपचार आसान है। लेकिन जब तक आदमी इसकी गिरफ्त में रहता है वह फ्रस्ट्रेटेड रहता है। इसलिए अगर आपके सिर में खुजली के साथ स्कैब के लक्षण दिखाई दें तो इसका तुरंत उपचार करायें। इस स्लाइडशो में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Image Source-Getty

यह एक प्रकार की त्वचा की बीमारी है, इसमें त्वचा के ऊपरी हिस्से में सूजन के साथ पपड़ी भी जम जाती है। केमिकलयुक्त शैंपू, खराब गुणवत्ता की हेयर डाई, या फिर ज्वैलरी से होने वाली एलर्जी के कारण यह समस्या हो सकती है। लैटेक्स के कारण भी यह संक्रमण हो सकता है। कुछ तत्व जैसे कि बैटरी का एसिड या फिर ब्लीच जब त्वचा के संपर्क में आता है तब भी डर्मटाइटिस हो जाता है। इनके कारण त्वचा पर सूखी पपड़ी जम जाती है और खुजली करने पर ब्लीडिंग भी हो सकती है। ऐसे में त्वचा रोग विशेषज्ञ से मिलें, नहीं तो यह दूसरे अंगों को भी प्रभावित कर लेगा।
Image Source-Getty

सेबोरिक डर्मटाइटिस एक प्रकार की त्वचा की स्थिति है जो कि स्कैल्प को प्रभावित करती है। सिर में खुजली, पपड़ी निकलना, आदि लक्षण दिखाई देते हैं। इसके छिलकेदार परतें सफेद या पीले रंग की होती हैं जो कि सिर के बालों से भी जुड़ी होती हैं। इसके लिए सबसे अधिक जिम्मेदार कारक डैंड्रफ को माना जाता है। यह समस्या किसी को भी हो सकती है, नवजात शिशु को भी। यह उन लोगों को अधिक होती है जिनकी सेहत बिगड़ी हुई होती है। इसके उपचार के लिए डैंड्रफ को नियंत्रित करना जरूरी है।
Image Source-Getty

सोरायसिस एक प्रकार का त्वचा रोग है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। एटलस गेरियाट्रिक डर्मोटोलॉजी की मानें तो शरीर के दूसरे अंगों की तुलना में यह बीमारी 50 प्रतिशत खोपड़ी में होती है। इस बीमारी में सिर में मोटी चमड़ी की परत जम जाती है। इसके उपचार के लिए बाजार में कई तरह के शैंपू उपलब्ध हैं, चिकित्सक के निर्देश से आप उनको खरीद सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी इसका उपचार न हो तो डॉक्टर से सलाह लें।
Image Source-Getty

इसके कारण खोपड़ी में खुजली, लालिमा, पपड़ीदार त्वचा की समस्या हो सकती है। कई बार तो इतनी खुजली होती है ऊपर की चमड़ी निकल जाती है और ब्लीडिंग होने लगती है। यह समस्या सिर्फ सिर में ही नहीं रहती है, धीरे-धीरे यह मुंह, गर्दन और कानों के पीछे भी होने लगती है। कुछ मामलों में तो यह पूरे शरीर में भी फैल जाती है। इसके उपचार के लिए त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह लें।
Image Source-Getty

इसके अलावा स्कैल्प स्कैब के कई दूसरे कारण भी हैं। लाइकेन प्लेनस (Lichen Planus), रिंगवॉर्म (Ringworm of the Scalp), हेड लाइस (Head Lice) आदि। इनके लक्षण भी ऊपर दिये गये लक्षणों की तरह होते हैं। हालांकि इन बीमारियों के कारणों का सही तरीके से पता अभी तक नहीं चल पाया है। लेकिन इनके लक्षण जैसे ही आपको दिखें इनका तुरंत उपचार करायें, नहीं तो समस्या गंभीर हो सकती है।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।