फेशियल ऑयल इस्तेमाल का तरीका

अतिरिक्‍त विटामिन्‍स और मिनरल्‍स की मौजूदगी के कारण फेशियल ऑयल का इस्‍तेमाल हर तरह की त्‍वचा को अतिरिक्‍त पोषण देने के लिए किया जाता है। आप सोच रहे होंगे कि जिनकी त्‍वचा पर पहले से ही ऑयली है, उन्‍हें फेशियल ऑयल इस्‍तेमाल करने की क्‍या जरूरत है। ऑयली स्किन पर इसे लगाने से पिंपल्‍स हो सकते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि यह त्‍वचा की समस्‍याओं को बढ़ाने नहीं कम करने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। आज बड़ी संख्‍या में लोग इसका इस्‍तेमाल कर रहे हैं। यूं तो मार्केट में कई तरह के फेशियल ऑयल मिलते हैं, इनसे चेहरे पर मसाज करने पर स्‍कीन काफी अच्‍छी हो जाती है। और प्राकृतिक तरीके से तैयार होने के कारण यह फेशियल ऑयल्स प्राकृतिक होते हैं। यह आपको त्‍वचा संबंधी कई तरह की समस्‍याओं से बचाते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि फेशियल ऑयल का इस्‍तेमाल आप त्‍वचा पर कैसे कर सकते हैं।
मॉश्चराइजर की तरह

मॉश्‍चराइजिंग क्रीम में बहुत से केमिकल्स होते है जो त्वचा को बेजान बना देते है। लेकिन अगर आप चाहें तो फेशियल ऑयल का इस्‍तेमाल एक मॉश्‍चराइजर की तरह कर सकती है। चेहरे के जिन भागों पर इसकी ज्यादा जरूरत है, वहां धीरे-धीरे फेशियल ऑयल से मसाज करें। फेशियल ऑयल चेहरे की एनर्जी का एक बड़ा स्रोत है। इसमें विटामिन ए, डी, ई और के, भरपूर मात्रा होता है। मसाज करने से यह त्वचा में अच्छी तरह से समा जाता है और उसे नमी प्रदान करता है।
त्वचा को चमकदार बनाने के लिए

ऑयल में एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण पाये जाते हैं, जो त्‍वचा को चमकदार बनाते है। चेहरे में फेशियल ऑयल से मसाज करने से त्वचा में चमक तो आती ही है साथ ही त्वचा टाइट भी हो जाती है। जिससे झुर्रियां दिखाई नहीं पड़ती। जोजोबा, लैवेंडर और बादाम जैसे ऑयल काफी फायदेमंद साबित होते हैं।
मेकअप से पहले करें इस्तेमाल

चेहरे पर मेकअप करने से पहले आप फेशियल ऑयल से हल्‍की मसाज करके त्‍वचा को मुलायम बना सकती हैं ताकि मेकअप ज्‍यादा समय तक टिका रहे और चेहरे पर पसीना आदि न निकलें। लेकिन ध्‍यान रहें कि मसाज करने के बाद आपको इस ऑयल को टोनर से क्‍लीन करना होगा। इस ऑयल का इस्‍तेमाल आई-क्रीम की तरह भी कर सकते हैं।
पिंपल्स दूर करें

एंटी-बैक्‍टीरियल गुणों से भरपूर होने के कारण पिंपल्‍स से परेशान लोगों के लिए फेशियल ऑयल बहुत फायदेमंद होते हैं। आपको साफ और कोमल त्वचा चाहिए तो आप फेशियल ऑयल की 2 बूंदे लेकर अपने चेहरे की मसाज करनी होगी। जिससे आपके चेहरे में नमी के साथ प्राकृतिक चमक आएगी। Image Source : Getty