इन 7 चीजों से मात्र 7 मिनट में अपनी त्वचा को करें रीफ्रेश
दिन भर की भाग-दौड़ में चेहरे की रंगत के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। इसलिये हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप केवल 7 मिनट में ही चेहरे को रीफ्रेश कर सकती हैं।

आजकल का दौर भाग-दौड़ वाला है, इसमें समय की सबसे ज्यादा कीमत है। ऐसे में सब कुछ झट-पट करना होता है, ऐसे में चेहरे पर थकान और तनाव साफ दिखाई देने लगता है। लेकिन ऐसे में चेहरे की रंगत के साथ भी तो समझौता नहीं किया जा सकता। इसलिये हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप केवल 7 मिनट में की चेहरे को रीफ्रेश कर सकती हैं। कमाल की बात तो ये कि ये सभी चीज़ें प्राकृतिक हैं और आपको आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं।
Images source : © Getty Images

एलोवेरा त्वचा के लिये बेहद लाभदाय कहोता है, इसके पत्तों का गूदा, चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है और उसे हाइड्रेट करता है। त्वचा पर थकान या तनाव महसूस करने पर एलोवेरा के पत्तों का रस निकालकर चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ भी हो जाता है और त्वचा में दोबारा से नई ताज़गा भी आ जाती है।
Images source : © Getty Images

ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट व नेचुरल तत्व चेहरे के लिये बेहद लाभप्रद होते हैं और त्वचा को कोमल व स्वस्थ बनाते हैं। तो ग्रीन टी को पानी में तैयार करें और इससे अपने चेहरा को धो लें। आपके चेहरे पर तात्कालिक तौर पर ताज़गी आ जाएगी।
Images source : © Getty Images

चहरा दिन भर की भाग-दौड़ से थक गया है और त्वचा बेजान सी हो गई है तो बस फ्रीजर से बर्फ निकालें, उसका ठंडा पानी लें और उससे अपने चेहरा को छपाके मार कर धो लें। यह सबसे सस्ता और कारगर स्कीन टोनर होता है जो चेहरा को मिनट भर में ही फ्रेश कर देता है।
Images source : © Getty Images

गुलाब जल में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो चेहरे पर दाने नहीं होने देते हैं। साथ ही ये बेहद कोमल और रिफ्रेशिंग भी होता है। यह कम खर्च वाला कमाल का असरदार प्रकृतिक मेकअप प्रोडक्ट होता है जो आसानी से मिल जाता है।
Images source : © Getty Images

त्वचा को रिफ्रैश करने के लिये फ्रिज में रखे ठंडे दूध को निकालें और उससे चेहरे को धोएं या फिर एक कॉटन बॉल की मदद से इसे लगाकर पोंछ लें। इससे चेहरे के रोम छिद्रों की गंदगी निकल जाती है और त्वाचा कोमल व फ्रैश बनती है।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।