टूटे रिश्ते को दोबारा न जोड़ना ही बेहतर
ब्रेकअप के बाद उस इनसान से दोबारा रिश्ता रखने के बजाय उससे दूर रहना ही बेहतर है, क्योंकि दोबारा रिश्ता रखने में कड़वी बातें बार-बार याद आयेंगी और आप दोबारा वही गलती कर सकते हैं।

रिश्ता टूटने के बाद खुद को संभालना बहुत मुश्किल होता है, संभलने के बाद ही आपको एहसास होता है कि उस इनसान से रिश्ता रखना या प्यार में पड़ना एक गलती थी। जब आपने यह स्वीकार कर लिया है कि आपका पुराना रिलेशनशिप एक गलत दौर था तो फिर से उस गलती को दोबारा क्यों दोहराना। उस रिश्ते से बाहर निकलने के बाद खुद को उसमें क्यों डालना। अब जरूरत है एक नये रिश्ते को तलाश करने की न कि दोबारा उसमें जाने की। लेकिन इसके लिए यह जानना जरूरी है कि दोबारा उसी रिश्ते में पड़ना आपके लिए अच्छा क्यों नहीं है।
image source - getty images

अगर आपको लगता है कि ब्रेकअप के बाद अपने एक्स को आप एक अच्छा दोस्त बना लेंगे तो आप गलती कर रहे हैं। दरअसल जब भी आप उससे मिलेंगे या दोस्त की तरह बात करेंगे तो बार-बार आपको पुरानी बातें याद आयेंगी और इससे बार-बार आपका दिल टूटेगा। ऐसे में बेहतर यही है कि उससे किसी भी प्रकार का संबंध न रखा जाये।
image source - getty images

जब भी आप किसी से दोस्ती से आगे बढ़ जाते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं तो आपके लिए स्थितियां भी बदल जाती हैं। दोबारा उसी इनसान के साथ रिश्ता रखने में आप भ्रमित हो सकते हैं। यह भ्रम आपके सामने बार-बार आता है कि उस इनसान से कैसा व्यवहार करें, एक दोस्त की तरह या फिर प्रेमी की तरह। दोस्त की तरह व्यवहार करते-करते आप पुरानी बातों को भी याद करते हैं जो अपनत्व का होता है लेकिन अगले ही पल आपका दिल भी तोड़ता है।
image source - getty images

ब्रेकअप के बाद किसी रिश्ते से बाहर आना बहुत ही दुखदायी होता है। ऐसे में अगर आप दोबारा उसी पुरुष/महिला के साथ संबंध को आगे बढ़ाते हैं तो आप उस गलती को दोहराते हैं। ऐसे में अगर आपने एक बार गलती कर दिया तो क्यों बार-बार उस गलती को दोहरा रहे हैं। इन गलतियों से सीखें और उन्हें अपने नये रिश्ते में भी न दोहरायें।
image source - getty images

ब्रेकअप होने के बाद आप जब भी दोबारा उसी रिश्ते को आगे बढ़ाते हैं तो दोबारा आपका दिल टूटता है। बार-बार दिल टूटने से आपकी संवेदनशीलता भी कम हो जाती है, यह एहसास आपको असंवेदनशील बना देता है। ऐसे में आप दूसरे रिश्तों की अहमियत को भी कमतर आंकने लगते हैं।
image source - getty images

ब्रेकअप के बाद आपका दिल बहुत रोया है तो दुख देने वाले उन यादों को दोबारा क्यों सजोना। क्योंकि जब भी आपका वो साथी आपके सामने आयेगा आपके अच्छे दिनों की तुलना में ब्रेकअप वाली यादें अधिक सतायेंगी, इसलिए इस रिश्ते से निकलना ही बेहतर है। एक अध्ययन के मुताबिक ब्रेकअप के बाद भी कम से कम 88 प्रतिशत लोग सोशल नेटवर्किंग के जरिये अपने पूर्व प्रेमी-प्रेमिका पर नजर रखते हैं।
image source - getty images

रिश्ते में कड़वाहट से बचने के लिए जरूरी है कि ब्रेकअप के बाद उस शख्स से रिश्ता न रखें। इतने समय तक किसी रिश्ते में रहने के बाद उसे स्वस्थ मानसिकता के साथ खत्म किया जाना चाहिए ना कि चोट पहुंचाकर। लेकिन जब भी आप उस इनसान के सामने आते हैं दोबारा वही बातें और कड़वाहट की भावना सामने आती है। ऐसे में जरूरी है कि पुराने रिश्ते को छोड़ ही दिया जाये।
image source - getty images

बुरे दिन आपकी जिंदगी से जा चुके हैं और फिर से आपकी जीवन में बहार आने वाली है, इसके लिए जरूरी है जिंदगी में नई शुरुआत करने की और इस नयी शुरुआत के लिए जरूरी है कि आप ब्रेकअप के बाद अपने पुराने साथी से रिश्ता ना रखें। इससे आपको पुरानी यादों से निकलने में मदद मिलेगी और आप किसी नए रिश्ते में जुड़ सकेंगे।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।