आपकी हर वक्त की थकान के पीछे हो सकते हैं ये कारण
दिनभर की भाग-दौड़ का काम के बाद शाम को थोड़ी थकान होना लाज़मी है, लेकिन दुन की शुरुआत से लेकर रात को सोने जाने तक थका हुआ महसूस करना सामान्य बिल्कुल नहीं हैं। आपकी हर वक्त की थकान के पीछे निम्न कारण हो सकते हैं -

दिनभर की भाग-दौड़ का काम के बाद शाम को थोड़ी थकान होना लाज़मी है, लेकिन दुन की शुरुआत से लेकर रात को सोने जाने तक थका हुआ महसूस करना सामान्य बिल्कुल नहीं हैं। कई बार नींद पूरी न होने के कारण भी थकान हो जाती है, लेकिन यदि नींद पूरी होने के बावजूद भी अक्सर आप थके-थके और सुस्त रहते हैं तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। तो चलिये जानें क्या हैं हर वक्त की थकान के कारण और इनको दूर करने के तरीके। -
Images source : © Getty Images

यदि आप दिनभर में पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं तो शरीर ठीक से हाइड्रेट नहीं हो पाता है। जिसके चलते शरीर टूटा और थका हुआ महसूस करता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप जरूरत से ज्यादा पानी पियें। आमतौर पर दिनभर में हमें 8 गिलास तक पानी पीने की सलाह दी जाती है। पानी थोड़ी-थोड़ी मात्रा में धीरे-धीरे कर पीना चाहिए।
Images source : © Getty Images

देर रात तक सोने से पहले ईमेल चैक करना, टीवी प्रोग्राम देखना, सोशल मीडिया पर चैट करना या फिर मोबाइल में लगे रहने आदि से नींद आने में परेशानी होती है। धीर-धीरे ये नींद न आने की स्थायी समस्या बन जाती है और फिर दिनभर इसकी वजह से थकान रहती है। दिनभर चुस्त-दुरुस्त रहने के लिये रात को पूरी और अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी होती है। साथ ही सही समय पर सोना और उठना चाहिए। हर व्यक्ति को रात को सात से आठ घंटे की अच्छी नींद और दिनभर में 20 मिनट का ए क पॉवरनैप लेना चाहिये, इससे आप दिनभर तरोताजा महसूस कर पाते हैं।
Images source : © Getty Images

अकसर लोग जल्दबाज़ी में सुबह का नाश्ता किए बिना ही दफ्तर निकल जाते हैं, जिसके चलते शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं और दिनभर श रीर टूटा हुआ रहता है। सुबह का नाश्ता आपके शरीर रूपी गाड़ी के लिये पैट्रोल की तरह होता है। इसलिये सुबह को हैवी और हेल्दी नाश्ता करें और सुनिश्चित करें कि ये सभी आवश्यक तत्वों से भरपूर हो। इसके अलावा कई बार हम अपनी डायट में पर्याप्त आयरन नहीं लेते हैं, जोकि दिन भर थकान रहने की वजह बनता है। इसलिये सुनिश्चित करें कि आप पर्याप्त मात्रा में आयरन और बाकी के पोष्टिक तत्व लें।
Images source : © Getty Images

यूं तो शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक ही होता है, लेकिन खासतौर पर रात को सोने से पहले शराब का सेवन या धूम्रपान करने से आप अगले दिन थकावट महसूस कर सकते हैं। इसलिये रात को सोने से पहले शराब के सेवन व धूम्रपान आदि बूरी चीज़ों से बचें। इसके अलावा रात को सोने से पहले कैफीन का सेवन करने से भी नींद में ख़लल पैदा होता है और अगले दिन थकान रहती है।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।