इन कारणों से नर्क से बदतर है अकेले रहना
मां का प्यार और दुलार सबसे ज्यादा तभी याद आता है जब आप अकेले हो और उस पर भी बीमार। तभी समझ में आता अकेले रहना मजाक की बात नहीं होती है।

कई लोग नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में घर से दूर रहते है। इस तरह के लोगों को अक्सर बीनार हो जाने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे दवाई कौन लाए या खाना कैसे खाया जाए। घर के लाड़ की याद भी बहुत सताने लगती है। आइये जानते है अकले रहने वालों लोगो को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Image Source-Getty

घर के भले ही बॉस होते है लेकिन जैसे ही बीमार हुए नहीं कि घऱ की याद आनी शुरू हो जाती है। कई बार तो साधारण से बुखार से भी मर जाने जैसी फीलिंग आने लगती है। मां का फोन करना अब नहीं खलता। कभी कभी ऐसा महसूस होने लगता है कि उनकी शक्ल दोबारा नहीं देख पायेंगे।
Image Source-Getty

पहले तो ये समझना मुश्किल हो जाता है कि किस डॉक्टर के पास जाए, फिर अकेले जाने की हिम्मत कौन जुटाएं, और अगर एक बार हॉस्पिटल पंहुचट भी गए तो अकेले अप्वाइंटमेंट लेने से लेकर वेटिंग रूम में बैठना औऱ फिर डॉक्टर से कंसल्ट करना आसान बात थोड़ी ना है। ऊपर दवाईयां अचानक ही मंहगी लगने लग जाती है।
Image Source-Getty

यहां बिस्तर से उठना मुश्किल है और भूख लगी नहीं है फिर दवाई खाने के लिए कुछ खाना जरूरी। ऐसी बेबसी पहले हुई नहीं, टाइप फीलिंग आने लगती है। अक्सर ऐसी हालात मे बिस्किट और जैम ब्रेड से ही काम चलाना पड़ता है। बर्शर्ते घर पर ब्रेड जैम हो, क्योकि आप सामान को स्टोर रखने में तो यकींन ही नहीं करते है। क्या किया जा सकता है। मजबूरी है।
Image Source-Getty

अकेले है और बिस्तर पर पड़े रहने वाले है तो सोशल मीडिया ये अच्छा दोस्त आपको कोई नहीं मिल सकता। जरा एक बार फीलिंग सिक का स्टेटेस तो अपडेट करे। फिर देखिए कितने ही लोग आपको कैसे हो, क्या हुआ , गेट वेल सून जैसे मैसेज की बहार लगा देते है। कुछ दोस्त को आपको घर ले चलने की बात भी करने लगते है लेकिन आप किसी पर बोझ बनना पंसद नहीं करते है, इसलिए उसको मना कर देते है।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।