जानें कि क्यों न करें डाइटिंग
लोगों के बीच यह भ्रम है जिस तरह अनाब-शनाब खाने पीने से चर्बी बढ़ती है, उसी तरह खाना पीना छोड़ने (बहुत ज्यादा डाइटिंग) से वह कम भी हो जाती है, लेकिन यह सोचना बिल्कुल गलत है।

अकसर देखने में आता है कि लोग शरीर से अतिरिक्त चर्बी को दूर करने के लिए केवल एक ही उपाय सबसे पहले अपनाते हैं, और वो है 'डायटिंग'। लोगों के बीच यह भ्रम है जिस तरह अनाब-शनाब खाने पीने से चर्बी बढ़ती है, उसी तरह खाना पीना छोड़ने (बहुत ज्यादा डाइटिंग) से वह कम भी हो जाती है। विशेषतौर पर युवतियों की ये धारणा देखी जाती है कि कम खाकर या भूखे रहकर वजन को तेजी से कम किया जा सकता है। लेकिन यह सोचना बिल्कुल गलत है। तो चलिये जानें कि क्यों न करें डाइटिंग -
Images courtesy: © Getty Images

भूखा रहने से शरीर को मिलने वाली ऊर्जा की सप्लाई रुक जाती है, जिससे शरीर पर बुरा असर पड़ता है। ध्यान रहे, यह भी उतना ही नुकसानदायक है, जितना की जरूरत से ज्यादा खाने पर जमा हुई अनावश्यक चर्बी। आहार विशेषज्ञों के अनुसार तेजी से वजन कम करने के लिए डायटिंग करने से त्वचा में खिंचाव, बालों का झड़ना और फिर बाद में शरीर में ऊर्जा की कमी होने जैसा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Images courtesy: © Getty Images

यदि बात व्यवहार की करें तो ज्यादा डाइटिंग करने वाले लोगों को गुस्सा भी अधिक आता है, साथ ही मूड में स्थिरता नहीं रहती और नींद आने में भी समस्या होने लगती है। जिस कारण से उनके ब्लड शुगर का स्तर भी गिरने लगता है।
Images courtesy: © Getty Images

वजन घटाने के लिए सबसे बेहतर बिकल्प है कि संतुलित डाइट ली जाए और नियमित एक्सरसाइज की आदत डाली जाए। इसके अलावा अपने रुटीन में ज्यादा पानी पीने की आदत डालें। समझने की कोशिश करें कि फलों और सब्जियों में शरीर के लिए जरूरी खनिज लवण और विटामिन होते हैं, इनका सेवन करने से ही हम स्वस्थ बने रहते हैं। साथ ही दूध का सेवन भी जरूरी होता है। फिर भला इन सब का त्याग क्यों किया जाए।
Images courtesy: © Getty Images

सच तो यह है कि भूखे रहने से न केवल आपके शरीर को नुकसान पहुंचता है बल्कि यह भी हो सकता है कि एक समय बाद डाइटिंग बंद कर देने पर आपका वजन और भी बढ़ जाए। यही कारण है कि एक्सरसाइज एक्सपर्ट्स से लेकर चिकित्सकों तक सभी संतुलित और पौष्टिक भोजन व एक्सरसाइज के साथ वजन घटाने की सलाह देते हैं न कि डाइटिंग करने की।
Images courtesy: © Getty Images

बैलेंस डाइट आपके शरीर को सही मात्रा में ऊर्जा देने के अलावा क्रियाशील बनाए रखती है। इसलिए ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर तक हर मील आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। और वह भी हमेशा समय पर तथा पौष्टिक तत्वों के साथ होना चाहिये।
Images courtesy: © Getty Images

बहुत अधिक डाइटिंग करने से शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी तो होती ही है, साथ ही डायबिटीज, उच्च रक्तचाप आदि कई जीवनशैली जनित बीमारियों के शिकार होने का खतरा भी पैदा हो सकता है।
Images courtesy: © Getty Images

शरीर की मसल्स को स्वस्थ व क्रियाशील बने रहने के लिए नियमित रूप से पौष्टिक आहार की जरूरत होती है। भूखे रहने से न केवल शरीर का मेटाबॉलिक रेट गिरता है, बल्कि आपका शरीर तेजी से चर्बी को एकत्रित भी करने लगता है। यही कारण है कि वे लोग जो डाइटिंग पर रहकर वजन घटाना चाहते हैं, सामान्य डाइट पर अपना वजन पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाता है।
Images courtesy: © Getty Images

डाइटिंग से शरीर की कई सामान्य प्रक्रियाएं बाधित होती हैं। तेजी से वजन घटाने के लिये की गई डायटिंग, शरीर को तनावपूर्ण, रक्षात्मक स्थिति में डाल सकती है। ऐसे में शरीर नुकसान की भरपाई के लिये चयापचय, हृदय गति, तापमान और यौन समारोह की दर को कम करने लगता है। इसके साथ-साथ अधिक डायटिंग से बौद्धिक, भावनात्मक और सामाजिक गतिविधि में गिरावट हो सकती है।
Images courtesy: © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।