अचानक वजन घटने के इन कारणों को न करें नजरअंदाज

बिना किसी प्रयास के अगर तेजी से वजन कम होने लगे तो यह सामान्‍य और घातक बीमारी का संकेत हो सकता है, इसे बिलकुल नजरअंदाज न करें और इसकी जांच करायें।

Nachiketa Sharma
Written by:Nachiketa SharmaPublished at: Jul 10, 2018

अचानक वजन घटना

अचानक वजन घटना
1/8

बिना किसी प्रयास के पुरानी दिनचर्या के साथ अचानक तेजी से वजन घटना किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या का संकेत देते हैं। इसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करें। इन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के कारण बिना जिम जाये और खानपान में बदलाव किये बिना दो से तीन महीने में व्‍यक्ति का वजन 5-6 किलो तक कम हो सकता है। वजन का तेजी से घटना सामान्‍य बीमारी के साथ गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। image source - getty images

डायबिटीज

डायबिटीज
2/8

डायबिटीज की समस्‍या का शुरूआती लक्षण अचानक से वजन घटना भी है। जब ब्‍लड में शुगर की मात्रा अधिक होने लगती है तो इसका परिणाम वजन घटने के रूप में दिखता है। वजन घटने के साथ थकान होना, पेशाब करते वक्‍त पसीना, रात में सोते वक्‍त पसीना जैसे लक्षण दिखें तो यह डायबिटीज के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं। image source - getty images

थॉयराइड की समस्‍या

थॉयराइड की समस्‍या
3/8

थॉयराइड की समस्‍या के कारण भी अचान से वजन कम होने लगता है। सबसे अधिक समस्‍या ओवर एक्टिव थॉयराइड ग्रंथि यानी हाइपरथायराइडिज्‍म के कारण होती है। इसके अलावा मूड में बदलाव, निगलने में समस्‍या, थकान, सांस लेने में समस्‍या और पसीना होना भी इसके लक्षण हैं। image source - getty images

कैंसर के कारण

कैंसर के कारण
4/8

कैंसर बहुत ही खतरनाक बीमारी है और अगर समय पर इसका पता न लगाया जाये तो यह बहुत ही घातक और जानलेवा भी हो सकती है। कैंसर से पीडि़त व्‍यक्ति का वजन भी तेजी से कम होने लगता है। अगर वजन घटने के साथ दिनभर थकान रहे तो यह कैंसर के लक्षण हैं। image source - getty images

ट्यूबरकुलोसिस

ट्यूबरकुलोसिस
5/8

टीबी यानी ट्यूबरकुलोसिस के कारण भी वजन तेजी से घटता है। टीबी होने का सबसे पहला लक्षण दो सप्‍ताह से लगातार खांसी आना है। टीबी माइकोबैक्‍टीरियम ट्यूबरकुलोसिस बैक्‍टीरिया के कारण हाते हैं। वजन घटने के अलावा सीने में दर्द, रात में सोते वक्‍त पसीना होना, थकान आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं। image source - getty images

तनाव

तनाव
6/8

तनाव हमारा सबसे बड़ा दुश्‍मन है, यह कई बीमारियों का कारण भी बनता है। तनाव के कारण सोने में परेशानी के कारण तेजी से वजन भी घटता है। इससे बचाव के लिए मेडीटेशन और योग कीजिए। image source - getty images

एचआई/एड्स

एचआई/एड्स
7/8

एचआईवी यौन संक्रमित बीमारी है और इसकी आखिरी अवस्‍था यानी स्‍टेज एड्स है। तेजी से वजन घटना भी इस बीमारी से जुड़ा हुआ है, इसलिए वजन घटने को बिलकुल भी नजरअंदाज न करें। image source - getty images

अन्‍य बीमारियों के कारण

अन्‍य बीमारियों के कारण
8/8

कई अन्‍य बीमारियों के कारण भी वजन तेजी से घटने लगता है, पेट की समस्‍या, हार्मोन में बदलाव, सीओपीडी और पार्किंसंस बीमारियों के कारण वजन कम होने लगता है। image source - getty images

Disclaimer