सेलिब्रिटी के असफल विवाह

भारत में तलाक की दर में अचानक से वृद्धि हुई है और यह संख्‍या चौंका देने वाली हैं। इस संख्‍या को बढ़ाने वाले मुख्‍य लोग कोई और नहीं बल्कि हमारे प्रसिद्ध और बहुत ही दिलचस्‍प हस्तियां है। दुनियाभर में तलाक की दर इतनी अधिक हो गई है, कि एक आम सवाल हमेशा हमारे जहन में आता है कि आखिर शादी की विफलता के पीछे आखिर असली कारण क्‍या है? नई रिपोर्ट के अनुसार, यह कोई मार्शल मामला नहीं बल्कि इसके अलावा कुछ ओर है, लेकिन सभी के लिए यह समस्‍या एक जैसी नहीं होती। आइए इस स्‍लाइड शो के माध्‍यम से सेलिब्रिटी विवाह के विफल होने के छिपे कारणों में से कुछ चौंका देने वाले कारणों बारे में जानते हैं। Image Source : netdna-cdn
असुरक्षा की भावना

सेलिब्रिटी विवाह में नियमित रूप से होने वाले विवाह की तुलना मे असुरक्षा की भावना अधिक होती है, क्‍या आप जानते हो ऐसा क्‍यों? इसका एक ही कारण है, क्योंकि दोनों पार्टनर ट्रेवलिंग में बिजी रहते हैं और एक दूसरे के साथ समय बिताना का समय बहुत कम होता है जिससे वह एक दूसरे पर शक करते है इस प्रकार रिश्ते में दरार पैदा हो जाती है। Image Source : Getty
मीडिया हस्तक्षेप के कारण

आपको कैसा महसूस होगा जब आपको और आपके पति को हमेशा मीडिया द्वारा देखा जाता हो? सेलिब्रिटी लगातार मीडिया की जांच के साथ और कभी-कभी चीजों के अनुपात से बाहर उड़ा रहते हैं। मीडिया हस्‍तक्षेप से भी सेलिब्रिटी का विवाह सफल नहीं हो पाता। Image Source : Getty
बहुत अधिक दबाव

सेलिब्रिटी विवाह हमेशा की तरह, अपने विवाह को सफल बनाने के लिए दबाव में डालते है ताकी वे हमेशा सुर्खियों में बने रहें, लेकिन जब यह दबाव अनुपात से बाहर चला जाता है तो जोड़े इसे बर्दाशत नहीं कर पाते और इस तरह तलाक का कारण बनता है। Image Source : Getty
दूरी बनती है तलाक का कारण

कई लोगों के लिए लंबी दूरी के रिश्‍ते आमतौर पर काम नहीं करते है, खासकर अगर आप अभिनेता या अभिनेत्री हैं। दूरी अन्‍य बातों के लिए दूरी बना देते है और कई हस्तियों के मामले में उच्‍च तलाक की दर की ओर ले जाता है। Image Source : Getty
मजबूत अहंकार

बहुत ज्‍यादा मेल इगो वाले व्‍यक्ति से शादी के बाद किसी भी महिला को स्थिति को संभालने के लिए सबसे कठिन चीजों में से एक करनी पड़ती है। और अगर इगो नियंत्रण से बाहर चली जाये, और वह उसे संभाल नहीं पाये तो रिश्‍ते को संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। Image Source : yimg
जब कैरियर होता है अधिक महत्वपूर्ण

कैरियर कई अभिनेताओं के लिए सर्वोच्‍च प्राथमिकता होती है, यह सेलिब्रिटी विवाह के असफल होने के कई प्रमुख कारणों में से एक है। अगर केवल परिवार मुख्‍य लक्ष्य होता है तो चीजें बहुत बेहतर दिखाई देती है।Image Source : ndtv