ऑनलाइन डेटिंग के लिए हो जाएं तैयार

तेजी से बदल रहे और तकनीक आधारित होते जा रहे इस समाज में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के विस्तार के चलते ऑनलाइन डेटिंग का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में ऑन लाइन डेटिंग के सही तरीकों के बारे में जानना जरूरी होता है।

Rahul Sharma
Written by:Rahul SharmaPublished at: Aug 20, 2014

ऑन लाइन डेटिंग

ऑन लाइन डेटिंग
1/10

आज के समय में सोशल नेटवर्किंग साइट्स का विस्तार होने से टीनएजर्स के लिए डेटिंग का ऑनलाइन डेटिंग नामक एक नया और कारगर विकल्प सामने आया है। जहां एक ओर टीनएजर्स के लिए ऑनलाइन डेटिंग के कुछ फायदे हैं, लेकिन इसके साथ ही कुछ सुरक्षा से जुड़े सवाल भी खड़े हो जाते हैं। इसलिए ऑनलाइन डेटिंग के समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिये जानें ऑनलाइन डेटिंग के तरीके। Image courtesy: © Getty Images

कमाल का क्लिक

कमाल का क्लिक
2/10

यदि आप अपने स्वभाव को औरों से अलग मानते हैं और सोचते है कि आपको आपके जैसे स्वभाव वाला साथी कैसे मिल पाएगा तो बस खुद को ऑनलाइन डेटिंग के लिए रजिस्‍टर करें और एक ही क्लिक पर अपने जैसा कई लोग सर्च कर लें। आप अपने शहर, अपनी जगह पर भी अपनी कम्‍यूनिटी या विचारधारा के लड़के या लड़की को पसंद कर सकते हैं, वो भी बैठे- बिठाए। है या कमाल का क्लिक। Image courtesy: © Getty Images

वेबसाइट की सही जानकारी

वेबसाइट की सही जानकारी
3/10

ऑनलाइन डेटिंग शुरू करने से पहले आपने द्वारा चुनी गयी वेबसाइट के बारे में अच्‍छे से जानकारी जुटा लें। आजकल ऑनलाइन डेटिंग के लिए कई वेबसाइट हैं जिसमें लोगों की जरूरत के हिसाब से सुविधायें होती हैं। इन वेबसाइट के सभी फंक्‍शन और ऑप्शन की जानकारी हासिल कर लें। यह भी सुनिश्चित कर लीजिये कि वह वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित है या नहीं। Image courtesy: © Getty Images

पहली बार चैट करते में सावधानी बरतें

पहली बार चैट करते में सावधानी बरतें
4/10

किसी से पहली बार चैट करते समय ध्यान रखें कि आप चैट के दौरान की फालतू की बातें न करें। सोच समझ कर सीमित शब्दों में अपनी बात शुरू करें। आपकी बातों के सिलसिले को ज्यादा लंबा न होने दें। चैटिंग के दौरान यदि आपको उसकी कोई कोई बात पसंद नहीं आती तो उसे वहीं पर बता दें, साथ ही भविष्य में ऐसा दुबारा न करने की सलाह भी दे दें। Image courtesy: © Getty Images

ऑनलाइन डेटिंग को दिल से न लगाएं

ऑनलाइन डेटिंग को दिल से न लगाएं
5/10

ऑनलाइन डेटिंग के दौरान कई खास बातें एक-दूसरे से साझा होती हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि हम एक ऐसे इंसान से बात कर रहे हैं, जो हमसे न जाने कितना दूर है और कैसा है। वह वास्तविक रूप से वही है भी या नहीं, जो उसने अपनी प्रोफाइल पर बताया है। ऐसे रिश्ते असली नहीं होते। तो ज्यादा भावुक न हो जाएं, पूरे होश में रह कर और सोच-समझ कर ही बात करें और भावनाएं पैदा करें। Image courtesy: © Getty Images

जानकारी देने में समझदारी दिखाएं

जानकारी देने में समझदारी दिखाएं
6/10

आमतौर पर देखा जाता है कि कम आयु वाले युवावर्ग अपरिपक्वता के चलते अपनी प्रोफाइल पर अपनी सभी और सही जानकारियां अपलोड कर देते हैं। जैसे कि मोबाइल फोन नंबर, घर का पता या फिर अपनी निजी बाते या फोटोग्राफ आदि। लेकिन ऐसा करना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। अपनी प्रोफाइल पर केवल उतनी ही जानकारी किसी से साझा करें, जिनके सार्वजनिक होने पर आपको बाद में परेशानी न हो। Image courtesy: © Getty Images

फोटो अपलोड करने में भी सावधानी

फोटो अपलोड करने में भी सावधानी
7/10

अक्सर देखने में आता है कि कुछ लड़कियां या लड़के ज्यादा लाइक और कमेंट की चाहत में अपनी प्रोफाइल पर कुछ निजी पलों वाले फोटो भी अपलोड कर देते हैं। लेकिन कोई आपके इन फोटो को गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए फोटो अपलोड करते समय इस बात का ध्यान रखें। इसके साथ ही फोटो का साइज छोटा और कम पिक्सल का होने पर भी उसके दुरुपयोग होने की आशंका कम होती है। Image courtesy: © Getty Images

निजी पलों की जानकारी न दें

निजी पलों की जानकारी न दें
8/10

भागदौड़ और तनाव से भरे इस जीवन में हर व्यक्ति सुकून के दो पल ढूंढता है। उसकी कोशिश होती है कि कोई ऐसा मिले, जिसे वह अपने दिल की बात कहे और उससे अपना दर्द बांटे। और ऑनलाइन डेटिंग में आम इंसान की इस जरूरत का सबसे अधिक दुरुपयोग होता है। कई लोग भावुक होकर अपनी ऐसी बातें अथवा जानकारी शेयर कर देते हैं, जो बाद में उनके लिए घातक सिद्ध हो सकती हैं। Image courtesy: © Getty Images

सुरक्षा का हो पूरा खयाल

सुरक्षा का हो पूरा खयाल
9/10

जब भी ऑनलाइन डेटिंग वाले किसी इंसान से मिलने जाएं तो अपनी सुरक्षा का पूरा खयाल रखें। ऐसा भी हो सकता है कि जिस  व्‍यक्ति से आप ऑनलाइन बात कर रहा हो, वो कोई और हो, या वह वाकई में उतना अच्‍छा न हों। तो कभी भी अकेले या सून-सान जगह या उसके घर पर उससे मिलने न जाएं।Image courtesy: © Getty Images

ऑनलाइन डेटिंग से छुटकारा

ऑनलाइन डेटिंग से छुटकारा
10/10

ऑनलाइन डेटिंग के दौरान हो सकता है कि आपका ऑनलाइन साथी आपके मानकों और विचारों पर खरा न उतर पा रहा हो या वो गलत इंसान हो और आप उससे छुटकारा पाना चाहती/चाहते हों। तो ऐसी स्थिति में आपको पने उस अनचाहे फ्रेंड को डिलीट कर के ब्लॉक कर देना चाहिए। हो सके तो अपना अपना ई-मेल एड्रेस और पासवर्ड भी बदल लें, जिससे वह आपको ढूंढ ही न पाए।Image courtesy: © Getty Images

Disclaimer