व्यस्त पुरूषों के लिए फटाफट तैयार होने के टिप्स
तैयार होते होते कई पुरूष अक्सर इतनी देर कर देते हैं कि वो ऑफिस देर से पहुंचते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए हम लाए हैं आपके लिए फटाफट तैयार होने के कुछ आसान टिप्स।

ऑफिस जाने वाले पुरूषों के पास हमेशा वक्त की कमी रहती है। लेकिन, वक्त कितना भी कम हो ऑफिस आप यूं ही किसी भी हालत में तो नहीं जा सकते। तैयार होते होते कई पुरूष अक्सर इतनी देर कर देते हैं कि वो ऑफिस देर से पहुंचते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए हम लाए हैं आपके लिए फटाफट तैयार होने के कुछ आसान टिप्स।
Image Source - Getty Images

अपने नेचुरल कलर के हिसाब से कपड़े पहने। अगर आपकी आंखें ब्लू या ग्रीन है तो उससे मिलती हुई शर्ट पहनें। अगर आंखों का रंग ब्राउन है और स्किन कलर भी डार्क है तो वाइट और क्रीम रंग की शर्ट पहनें। ऑलिव स्किन पर डार्क ब्लू, डार्क ग्रीन, ब्लैक और यैल्लो अच्छा लगता है। लाइट स्किन पर ब्राउन, टैन और ब्लू फबते हैं।
Image Source - Getty Images

कपड़े पहनने के बाद अपने ड्रेसिंग रूम मिरर के सामने कुछ कदम चलें। अगर चलते हुए आपको आपके सॉक्स दिखाई दे रहे हैं तो आपने ट्राउजर छोटे साइज का पहना है। ट्राउजर ऐसा होना चाहिए जो आपके शूज के टॉप को टच करे।
Image Source - Getty Images

कई बार सुबह सुबह तैयार होते हुए समझ नहीं आता कि कौन सा कलर कॉम्बीनेशन पहना जाए। ऐसे में मोनोक्रोमैटिक कलर के कपड़े ट्राई करने चाहिए चाहिए। इसके लिए ब्लैक, वाईट, ग्रे या फिर हॉन्टर ग्रीन जैसे रंग ही चुनने चाहिए वरना आप कार्टून भी लग सकते हैं।
Image Source - Getty Images

आप सुबह कितनी भी जल्दी में हों, मौसम के अनुसार ही कपड़े पहने। उदाहरण के लिए यदि बारिश का मौसम हो तो कोशिश करें कि डार्क कपड़े पहने। डार्क कपड़े बारिश की बूंदें और छींटों को छुपा लेती हैं। गर्मी में ऐसे कपड़े पहने जिनपर पसीने के दाग न दिखें।
Image Source - Getty Images

कम हाईट होने पर आप जो भी कपड़े पहनें, उनका स्मॉलर प्रपोशन होना चाहिए। अपर बॉडी के कपड़ों जैसे - शर्ट, जैकेट आदि का चुनाव सोच समझ कर अपनी हाईट के हिसाब से करना चाहिए।
Image Source - Getty Images

वर्टिकल प्रिंट या पैर्टन में व्यक्तित्व उभर के आता है और साथ ही साथ कम ऊंचाई भी ज्यादा लगती है। इससे आपकी पूरी लम्बाई ज्यादा समझ में आती है। अनब्रोकन स्ट्रिप के कपड़े भी पहने जा सकते हैं। जिन कपड़ों पर टेक्सचर बना हों, उसे भी पहन सकते हैं, इससे हाईट ज्यादा समझ में आती है।
Image Source - Getty Images

जल्दबाजी में अगर आपके तैयार होने में कोई कमी रह गई हो तो उसका एक बहुत कारगर इलाज है। आप दो तीन बहुत अच्छे कोलोन अपने पास लाकर रखें। रोज बदल के लगाएं। आपकी खुशबू आपके स्टाइल की कमी को आसानी से ढंक सकती है।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।