दवा लेने से पहले डॉक्टर से जानकारी

दर्द और बीमारी को दूर करने के लिए हम दवाओं का सेवन करते हैं। लेकिन बिना डॉक्‍टरी सलाह, सही तरीके और सही मात्रा के अभाव के कारण यहीं दवाएं दर्द का कारण भी बन सकती है। इसलिए दवाओं के सेवन से पहले अपने डॉक्‍टर से दवाओं के बारे में यह सुनिश्चित जरूर करें कि जो दवाएं आप ले रहे हैं वह आपके लिए सुरक्षित हैं या नहीं। आइए ऐसे की कुछ बेहद जरूरी सवालों के बारे में जानें। image courtesy : getty images
दवा का ब्रांड

दवा लेने से पहले डॉक्‍टर से सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आप दवा कौन सी बीमारी के लिए ले रहे हैं। साथ ही दवा का ब्रांड और जेनेरिक नाम क्या है? image courtesy : getty images
दवा का मकसद

नए पर्चे का मतलब, किसी भी अन्‍य दवाई को लेना बंद करना होता है। इसके अलावा दवा का मकसद क्या है और क्या इसे उस दवा की जगह पर लेना है जिसका इस्तेमाल पहले से कर रहे हैं? image courtesy : getty images
दवा का साइड इफेक्ट

दवा लेने से पहले उसके साइड इफेक्ट के बारे में जरूर पता करें। क्‍योंकि कुछ लोगों को साइड इफेक्ट का खतरा ज्यादा होता है। इसके साथ ही दवा के साइड इफेक्‍ट से निबटने का तरीके की जानकारी लेना भी बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा दवा लेते समय किसी खास तरह की दवा से परहेज या कोई सावधानी बरतने की जरूरत तो नहीं है? इस बारे में भी अपने डॉक्‍टर से बात करें। image courtesy : getty images
दवा की मात्रा

जितना जरूरी है सही प्रकार की दवा का इस्तेमाल, उतना ही जरूरी है सही मात्रा में इस्तेमाल। ज्यादा मात्रा में दवा का इस्तेमाल शरीर के लिए नुकसानदेय हो सकता है। इसलिए दवा की मात्रा की सही जानकारी के लिए अपने डॉक्‍टर से बात करें। साथ ही दवाओं के स्‍टोर करने के तरीके की जानकारी भी लें। image courtesy : getty images
दवाओं के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी

दवाओं की कितनी मात्रा लेनी है और क्‍या मैं जल्‍दी-जल्‍दी इसे ले सकता हूं? अगर मुझे इसे दिन में तीन बार लेने की जरूरत है तो इसका मतलब नाश्‍ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना है या हर 8 घंटे में लेना है? क्‍या मुझे इसे लेने के लिए रात को जागने की जरूरत है? इसके अलावा कितने दिन तक दवा का इस्तेमाल करना है और इसका असर क्या होगा? image courtesy : getty images
दवा के साथ परहेज

दवा लेने का सबसे अच्छा समय क्या है? दवा लेते समय क्या कोई चीज खाने से परहेज करना चाहिए? क्या करें, अगर दवा का एक डोज लेना भूल जाएं? इन तमाम बातों को जानने के बाद अगर आप कोई दवा लेती हैं, तो आगे चलकर कोई परेशानी नहीं होगी। image courtesy : getty images
दवाओं को बंद करने की जानकारी

साथ ही डॉक्‍टर से इस बात की भी जानकारी लें मुझे इसे कब तक लेने की आवश्‍यकता है। या बेहतर महसूस होने पर स्‍वयं ही इसे लेना बंद कर देना चाहिए। इसके साथ यह भी जानकारी लें कि अगर दवा की डोज लेना भूल जाये तो क्‍या करना चाहिए। image courtesy : getty images
दो से अधिक ग्रुप की दवाओं को एक साथ लेना

दो या दो से अधिक ग्रुप की दवाओं को इकट्ठा लेने से क्‍या परिणाम हो सकते हैं। ऐसा जानना इसलिए जरूरी होता है क्‍योंकि कई बार दो दवाओं की आपस में क्रिया हो जाती है। जैसे टेट्रासाइक्लिन को अगर कैल्शियम, आयरन या मैग्नीशियम वाली दवाओं के साथ खा लिया जाए तो इसका पाचन ठीक से नहीं हो पाता। image courtesy : getty images