चश्मा पहनने वाले ही समझ सकते हैं ये परेशानियां
चश्मा पहनने को रोजाना कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस स्लाइडशो में जानते हैं कि चश्मा पहनने वालों को कितनी परेशानियां होती हैं।

आंखें अनमोल हैं, क्योंकि इससे हम दुनिया को देखते हैं। लेकिन कुछ लोगों की आंखों की रोशनी कम हो जाती है, जिसके चलते उनको चश्मा पहनना पड़ता है। वैसे देखा जाये तो जिन्हें चश्मा नहीं लगा होता है उनके लिए चश्मा बहुत ‘कूल’ लगता है, लेकिन जिन लोगों की दुनिया चश्मे के बिना धुंधली हो जाती है उनसे पूछिए क्या उन्हें भी ऐसा ही लगता है। चश्मा पहनने वाले बिना चश्मे के अपनी दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते हैं। इसके लिए रोज उनको कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इस स्लाइडशो में जानते हैं कि चश्मा पहनने वालों को कितनी परेशानियां होती हैं।

जिनकी आंखों की रोशनी सामान्य रहती है वे सुबह उठकर दूसरे काम में लग जाते हैं। लेकिन जो लोग चश्मा पहनने हैं वे बिना चश्मे के अपनी सुबह की शुरूआत नहीं कर सकते। उठने के बाद वे चश्मा ढूढते हैं और फिर अपना दिन शुरू करते हैं। इसलिए चश्मा पहनने वाले लोग सोते वक्त अपना चश्मा अपने साथ रखकर सोते हैं।

डर तो सभी को होता है, लेकिन चश्मा पहनने वालों का सबसे सामान्य डर है चश्मे का टूटना। उनको हर समय ये डर बना रहता है कि चश्मा गिरकर टूट गया तो, दिखना तो बंद हो जाएगा। इसके अलावा नया फ्रेम और ग्लास दोनों ही सेट होने में थोड़ा वक्त भी लगता है।

अगर आपने स्टाइलिश चश्मा पहना है तो लोग आपकी तारीफ करेंगे। लेकिन वहीं दूसरी तरफ आपने अगर मोटी ग्लास वाला चश्मा पहना है तो लोग आपके ऊपर कमेंट भी करेंगे। चश्मा पहनने वालों को ‘चशमिश’ ‘बैटरी’ जैसे कमेंट अक्सर सुनने को मिलते हैं। कुछ लोग तो यह भी बोल देते हैं कि यह फ्रेम तुम्हारे ऊपर बिलकुल सूट नहीं कर रहा है।

बारिश की फुहारों का मजा भला कौन नहीं लेना चाहता है, सभी का मन बारिश की बूंदों के साथ अठखेलिया करने का होता है। लेकिन चश्मा पहनने वाला शख्स बारिश का मजा नहीं ले सकता। क्योंकि बारिश का पानी जब चश्मे पर पड़ेगा तो उसे सब धुंधला दिखाई देगा। इसलिए चश्मा पहनने वाले लोग बारिश से बचते हैं।

घर की सफाई की तरह हर रोज चश्में के ग्लास की सफाई भी जरूरी है। चश्मा भूलना मतलब हर तरह से लाचार हो जाना। चाय या कुछ भी पीते वक्त भाप का ग्लास पर फैलने से चाय और दूसरी चीजों का मजा न ले पाना। चेहरा हर वक्त एक सा ही नजर आना। हेलमेट में चश्में का ठीक तरह से फिट न होना। ड्राइविंग के दौरान समस्या होना।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।