डिलीवरी के बाद बालों का झड़ना कैसे रोंके

गर्भावस्‍था के दौरान स्‍वस्‍थ और चमकदार बालों को लेकर आप लोगों की प्रंशसा प्राप्‍त करती है। यह गर्भावस्‍था के दौरान बालों में चमक के लिए आपको स्‍वस्‍थ आहार और फोलिक एसिड की रोजमर्रा की खुराक का धन्‍यवाद करना चाहिए। लेकिन अक्सर, नई माताओं को बच्‍चे के जन्‍म के 2-3 महीने बाद ही बालों के झड़ने का अनुभव होता है। डिलीवरी होने के 5-6 महीने के बाद तक बाल झड़ने का सिलसिला जारी रहता है। ऐसा शरीर के हार्मोन लेवल के तेजी से गिरने के कारण होता है। प्रसव के बाद, एस्ट्रोजन का स्तर अचानक नीचे गिर जाने और बालों के रोम के ठीक से काम न करने से बालों को अधिक नुकसान होता है। आइए डिलीवरी के बाद झड़ते बालों की समस्‍या से निपटने के कुछ सरल उपायों के बारे में जानते हैं। Image Source : Getty
चिंता से बचें

प्रसवोत्‍तर बालों के झड़ने को चि‍कित्‍सकीय भाषा में टेलोजन एफ्फ्लूवियम के रूप में जाना जाता है। यह एक सामान्‍य घटना है। और इसमें बाल पूरी तरह से नहीं निकलते। यहां तक कि सामान्‍य लोगों में भी तनाव के कारण बाल झड़ने लगते हैं, इसलिए अगर आप गिरते बालों के कारण चिंता में हैं तो कोई भी उपाय आपकी मदद नहीं कर सकता। इसलिए सबसे पहले चिंता से दूर रहने की कोशिश करें। Image Source : Getty
टाइट हेयरस्टाइल से बचें

टाइट हेयर बैंड, क्लिप, रोलर्स, वीवर्स और बालों में कस के जुड़ा या चोटी बांधने से बालों में खिंचाव आने से स्‍कैलप पर दबाव पड़ता है। बालों को इतना टाइट बांधने से बालों के तेजी से गिरने की संभावना बहुत अधिक होती है। इसलिए बालों को टाइट बांधने से बचें। Image Source : Getty
पौष्टिक आहार लें

आपने नोटिस किया होगा कि स्‍वस्‍थ गर्भावस्‍था आहार लेने पर आपकी त्‍वचा और बाल कितने सुंदर लगते हैं। सब्जियां और नट्स न केवल स्‍वस्‍थ होते हैं बल्कि इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट और फ्लेवोनॉयड्स बालों के रोम की भी रक्षा करते हैं। यह आहार आपके नए बालों के स्‍वस्‍थ विकास को भी बढ़ावा देते हैं। Image Source : Getty
सप्लीमेंट भी लें

कभी-कभी हमारे द्धारा लिये जाने वाले आहार शरीर की जरूरत के अनुसार आवश्‍यक मिनरल और विटामिन को नहीं दे पाते। इसलिए विटामिन बी कॉम्‍प्‍लेक्‍स, जिंक, विटामिन ई और सी और बायोटिन सप्‍लीमेंट के लिए अपने डॉक्‍टर से बात करें। यह बालों के विकास को बढ़ावा देने और बालों के गिरने को काफी हद तक रोकने में मदद करते हैं। Image Source : Getty
बालों में केमिकल के इस्तेमाल से बचें

बालों को धोने के लिए हानिकारक केमिकल से भरपूर शैंपू की जगह प्राकृतिक या हर्बल हेयर क्‍लींजर का इस्‍तेमाल करें। क्‍योंकि केमिकल वाले शैंपू से बाल धोने से आपके बाल कमजोर और भंगुर हो सकते हैं। इससिए बालों को भंगुर होने से बचाने के लिए बहुत ज्‍यादा स्‍टालिंग और हीट से बचाये। Image Source : Getty
बहुत अधिक ब्रश न करें

बार-बार बालों में कंघा या ब्रश करने से बालों को नुकसान पहुंचाता है और आपके बाल गिरने लगते हैं। साथ ही गीले बालों को कंघा करने से बाल को नुकसान होता है। इसलिए बालों में उलझन को सुलझाने के लिए बालों में चौड़े दांतों वाले कंघा का उपयोग करें। Image Source : Getty
बालों को छोटा करवा लें

घर में नवजात शिशु के आने से आप इतनी व्‍यस्‍त हो जाती हैं, कि आप बालों के लिए ज्यादा समय स्पेयर नहीं कर पाती। इसलिए बालों को अच्‍छे से व्‍य‍वस्थित करने के लिए अपने बालों को कटवा लें। छोटे बालों की लंबे बालों की तुलना गिरने की संभावना कम होती है। Image Source : Getty