गर्मी के लिए परिणिति ने अपनाया ये नया लुक, हुआ जबरदस्त वायरल
जहां हर कोई गर्मी आते ही अपने आपको ढक कर चल रहा है वहीं परिणिति ने अपनाएं ऐसे लुक जो समर फैशन के लिए हैं परफेक्ट!

जलती हुई गर्मी से वैसे तो हर कोई मुहं बना लेता है। लेकिन परिणिति का मुहं इस गर्मी को चिढ़ाने के लिए बना है। जी हां, जहां हर कोई गर्मी आते ही अपने आपको ढक कर चल रहा है वहीं परिणिति ने अपनाएं ऐसे लुक जो समर फैशन के लिए हैं परफेक्ट।

आयुष्मान खुराना के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म मेरी प्यारी बिंदु के प्रमोशन्स के लिए बिंदु यानि कि परिणिति ने वैसे तो एक से बढ़कर एक ऑउटफिट को फ्लॉन्ट किया मगर उनके कुछ लुक्स आपको देंगे समर फैशन के गोल्स! परिणिति के टॉप 5 समर लुक आप भी देखते रह जाएंगे।

ओह सो फ्रेश! यह तस्वीर देख कर आपकी जुबान से भी यही निकलेगा। क्रीम कलर का यह ऑफ शोल्डर टॉप, चायनीज स्टाइल स्लीव्स विथ टैसेल एंड एम्ब्रोइडरी डिटेल और इसके साथ सिंपल डेनिम। इस समर लुक का प्लस पॉइंट है परिणिति का हेयरस्टाइल। लाइट कलर हेयर-स्कार्फ-बैंड ने उनके इस लुक को बिलकुल परफेक्ट बनाया है। और हां, मैरून स्ट्रिपि फुटवियर को हम कैसे भूल सकते हैं।

एक और समर लुक, डेनिम डॉटेड जीन्स, वन शोल्डर, हाफ लॉन्ग का यह कॉटन ग्रीन एंड ब्लैक टॉप और इसके साथ परिणिति की हाई-अप-डू हेयरस्टाइल, एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। लाइट मेकअप, पिंक लिप्स और लाइट स्मोकी आईज! हैप्पी गो कॉलेज गर्ल लग रहीं है परिणीति।

फ्रंट ज़िप का यह डेनिम स्कर्ट समर के लिए परफेक्ट है और एक बार फिर ऑफ शोल्डर लूज़ टी-शर्ट से परिणिति ने गर्मी को दी मात। परिणिति के इन लुक्स में एक बाद साफ़ है कि समर में अक्सर नो मेकअप या लाइट मेकअप ही रखना चाहिए। कलरफुल टॉप और उससे मैच करती हुई हाई हील्स का तो क्या कहना।

हाफ-डू हेयर्स है समर लुक का सबसे स्टाइलिश पार्ट। डेनिम शॉर्ट ड्रेस और उस पर फ्लावरी ब्लैक जैकेट, फ्लैट हील्स की सैंडल्स और आप तैयार हैं जलती धुप को मात देने के लिए इस समर अगर आपको लग्न है सफेस्टीकेटेड पर स्टाइलिश भी तो परिणिति का यह लुक है पूरी तरह से कॉपी करने के लिए। मैंगो येलो शोर्ट जम्पसूट उसपर लॉन्ग वाइट जैकेट और स्ट्रेट हेयर्स, पैरों में मल्टी-कलर हाई हील्स के पमप्स और अपने लुक को खुबसूरत टच देने के लिए टू-लेयर्ड गोल्डन चेन।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।