इस अहम शख्स को नए मेहमान की खुशी में ना भूलें
नया मेहमान आने वाला है और घर के सारे सदस्य उसके लिए खुश हैं, लेकिन इस खुशी में कहीं आप सबसे अहम सदस्य को तो नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं, अगर ऐसा है तो ये स्लाइडशो पढ़ें और जाने नये मेहमान की खुशी में बड़े बच्चे को कैसे शामिल करें।

आजकल शादी के बाद लोग दो बच्चों के बारे में ही सोचते हैं, और ये जनसंख्या की दृष्टि से सही भी है। साथ ही महिला के स्वास्थ्य को देखते हुए दूसरे बच्चे की प्लानिंग पहले बच्चा होने के पांच-छह साल के बाद की करते हैं। ऐसे में बड़े बच्चे के पांच-छह साल बाद जब फिर से नये मेहमान की खुशखबरी के बीच सब मशरुफ रहते हैं तो घर का एक अहम सदस्य नजरअंदाज होते जाता है। इस अहम सदस्य को भूलने के बजाय इन तरीकों से इस खुशखबरी में शामिल करें।

अपने बड़े बच्चे को बता दे कि उनका छोटा भाई या बहन आने वाला है। जिससे वो भी आपलोग के साथ उसका इंतजार करे और उसके आने पर उसे भरपूर प्यार दें।

उन्हें बताएं कि वो भी अब दूसरों की तरह 'बड़ा' होने वाला है। कोई उससे भी छोटा इस घर में आने वाला है और आने वाली है उसके साथ तुम्हारी जिम्मेदारी भी। इससे आपका भी काम आसान हो जाएगा।

डिलिवरी के बाद बड़े बच्चे को छोटे बच्चे से अकेले में मिलवाएं। इससे दोनों के बीच में आपसी समझ और प्यार का रिश्ता बनेगा। साथ ही बड़े बच्चे को अपनी इम्पार्टेंस भी फील होगी।

कई बार अभिभावक छोटे बच्चे का ख्याल रखने में बड़े बच्चे को भूल जाते हैं। इससे बीच-बीच में बड़ा बच्चा चिड़चिड़ा भी हो जाता है। ऐसे समय में उन्हें डांटे नहीं बल्कि समझाएं और उन्हें भी प्यार दें।

आप अगर बच्चे को समझा रही हैं तो खुद भी समझाएं कि अब आपकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं जिसके लिए आपको खुद तैयार होना होगा। बड़े बच्चे के टाइम टेबल से कॉम्परामाइज ना करें। उन्हें भी पूरा समय दें और उनके भी अधिक से अधिक काम खुद करने की कोशिश करें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।