इन जगहों पर कभी न करें सेक्स , जानिए क्यों!

इन जगहों पर ना करें सेक्स
प्यार का दूसरा लेवल होता है रोमांस और उसके बाद सेक्स। ये तीन चीज लोगों को तनाव से मुक्ति दिलाती है और जिंदगी को खुशनुमा बनाती है। लेकिन जब यही चीजें आप गलत जगहों में करने लगते हैं तो ये चीजें आपकी जिंदगी को खुशनुमा बनाने की जगह दुखद भी बना देती हैं।

नदी किनारे
फिल्मों में नदी के किनारे को कितनी भी रोमांटिक जगह के तौर पर दिखाया जाए। लेकिन शास्त्रों के अनुसार नदी किनारे कभी भी सेक्स नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि नदियों की धारा की आवाज जोड़ों के कानों पर नहीं पड़नी चाहिए। इससे अशुभ होता है।

गुलामों या नौकरों के घर में
शास्त्र किसी भी गुलाम या नौकरों के घर में सेक्स करने की मनाही करता है। शास्त्र के अनुसार, वह कोई भी स्थान जहां नौकर रह रहे होते हैं या रह चुके होते हैं, वैसी जगहों पर सेक्स नहीं करना चाहिए। इसके पीछे मान्यता है कि नौकरों के घरों में खुशी का माहौल नहीं होता जिसके कारण लव-मेकिंग व कोई भी खुशी या सुखद चीज बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

बगीचे में
कुछ लोग सेक्स में रोमांच लाने के लिए नया-नया ट्राय करते हैं। इसमें से नयेपन में शुमार है बगीचे में सेक्स करना। बगीचे या किसी भी खुली जगह में सेक्स कभी नहीं करना चाहिए। इसके दो कारण है। पहला तो कीड़े-मकोड़े के काटने का डर है और दूसरा लोगों के देख लेने का डर है। सेक्स बहुत ही अधिक पर्सनल चीज है जिस पर किसी की भी नजर नहीं पड़नी चाहिए।

कब्र या कब्रिस्तान के पास
कोई भी ऐसी जगह जहां या जिसके आसपास कोई कब्र हो या कब्रिस्तान हो तो, वहां शारीरिक संबंध व इंटिमेट होने से बिल्कुल बचना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इन जगहों से निकलने वाली बुरी शक्तियां व प्रेत-आत्माओं की हाय पति-पत्नी के रिश्ते को तबाह कर देती है।

बीमार व्यक्ति या शव के पास
किसी भी घर में कोई बीमार व्यक्ति रह रहा हो वहां सेक्स करने से बचना चाहिए। इसी तरह किसी भी शव के सामने या अगर आसपास कोई शव है तो उस दौरान भी सेक्स करने से बचना चाहिए। इन जगहों पर सेक्स करना पाप माना जाता है। इसका मतलब होता है कि किसी की दुखद स्थिति में आप कैसे मौज कर सकते हैं। जबकि इंसानियत का फर्ज है दूसरों के दुख में शामिल होना।

शिशु के सामने
शिशु के सामने कभी भी सेक्स नहीं करना चाहिए। कभी भी नहीं। इससे बच्चों के ऊपर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ता है। छह महीने का शिशु भी हर चीज समझता है। जब अभिमन्यु मां के पेट में चक्रव्युह भेदने के बारे में सुनकर सीख सकता है तो आपका शिशु तो आपके साथ सो रहा है। तो अपने छोटे से बच्चे को छोटा समझकर के कभी भी उनके सामने सेक्स ना करें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
Trending Topics