सनस्क्रीन लगाए

वैसे तो ये बात बताने की जरूरत अब रह नहीं गई है फिर भी धूप में बाहर निकलते समय सबसे पहले सनस्क्रीन का प्रयोग जरूर करे। सनस्क्रीन लगाए बिना बाइक और स्कूटी ना चलाएं। ये आपकी त्वचा को सूरज की अल्ट्रावायलेंट किरणों से बचाता है। सनस्क्रीन का एसपीएएफ भी चेक करना ना भूले। 15 एसपीएफ वाली सनस्‍क्रीन सूर्य की अल्‍ट्रावॉयलेट की किरणों से बचाव करती है।Image Source-Getty
सनग्लासेस लगाना

बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना जितना जरूरी है ठीक वैसे ही सनग्लासेस लगाना। सनग्लासेस लगाने से और ड्राइविंग के दौरान आंखों में आने वाली धूल से भी बचाते हैं। साथ ही सूरज की किरणों से भी आपको बचाते है क्योंकि कम ही हेलमेट्स टिंटेड फाइबर के आते है। और सनग्लासेस लगाने से स्टाइल स्टेटमेंट भी तो बनाता है। Image Source-Getty
हेड स्कार्फ

हेलमेट को सीधे बालों पर लगाने से बालों को नुकसान पहुंचता है। हेलमेट के कारण बालों में होने वाले पसीने से बैक्टीरिया और कीटाणु जमा होते है। जबकि हेट स्कार्फ इस पसीने को सोखकर बालों को नुकसान पहुंचाने से रोकता है। ये हेलमेट और बालों के बीच में एक लेयर की तरह काम करता है। अगर गर्मी ज़्यादा हो तो आप हैड स्कार्फ को गीला करके भी बांध सकते हैं। ये आपको गर्मी से तो बचाता ही है, साथ ही स्टाइलिश लुक भी देता है। Image Source-Getty
हैंड ग्लब्ज

बाइक या स्कूटी चलाते वक्त आपके हाथ सीधे धूप के संपर्क में आते है जिससे औप टैनिंग के साथ साथ सनबर्न की शिकायत भी हो सकती है। धूप में ज़्यादा एक्सपोज़ होने से स्किन संबंधी बीमारियों का भी खतरा रहता है। इसलिए धूप और गर्मी से अपने हाथों को जलाने से बचाने के लिए आप आर्टीफिशियल स्लीव्ज और ग्‍लब्‍ज को पहन सकते है। आजकल बाजार में ये कई स्टाइल में उपलब्ध है। आप चाहे को प्रिटेंड या प्लेन गलव्ज ले सकते है। Image Sourcealicdn.com
जूते पहनें

गर्मियों मे जूते पहनना अच्छा तो नहीं लगता पर धूप से बचने के लिए ये एक बेहतर तरीका होता है। हाथों के अलावा पैर भी धूप के सीधे संपर्क में रहते है। कई बाइकर्स पैरों के आस-पास रफ स्किन होने की शिकायत करते हैं, असल में सड़कों की सतह नैचुरली हीट सोखती है और गर्म हो जाती है। इसके साथ ही आपके टू-व्हीलर का इंजन भी हीट जनेरेट करता है। दोनों मिलकर आपके पैरों का बुरा हाल कर देते हैं। Image Source-Getty