कहीं भी दिखे खूबसूरत

अगर आप हर समय खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो कुछ खास स्किन केयर टूल्स का आपके पास होना जरूरी है। इनकी मदद से आप कहीं भी और कभी भी खूबसूरत लग सकती हैं। बस पर्स से निकाला लगाया और बन गई खूबसूरत क्यों है ना ये कमाल। ये स्किन केयर टूल्स बहुत मंहगे भी नहीं होते हैं। एक बार लेने के बाद ये काफी समय तक चलते हैं। आइए जानें ऐसे स्किन केयर टूल्स के बारे में जिनका आपके पास होना जरूरी है।
कॉटन बॉल

एक छोटा सा कॉटन बॉल आपके काफी काम आता है इसलिए हर किसी को इसे अपने पास रखना चाहिए। इसकी मदद से आप टोनर का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आंखो का मेकअप और नेल पॉलिश भी हटा सकते हैं। अगर आप कहीं बाहार हैं तो कॉटन की मदद से चेहरे को साफ भी कर सकते हैं।
मैग्नीफाइड मिरर

खूबसूरत दिखने के लिए आपके पर्स में हमेशा मैग्नीफाइड मिरर होना जरूरी है। इस मिरर के जरिए आप चेहरे पर मौजूद परेशान करने वाली छोटी से छोटी चीज को भी हटा सकते हैं। इसके अलावा अपने चेहरे के पोर्स को भी आप आसानी से देख सकते हैं। इस तरह के मिरर की मदद से आई मेकअप करना भी आसाना होता है। ये मिरर आपको किसा भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाता है।
ट्वीजर

हर किसी के पास एक अच्छा ट्वीजर होना जरूरी है। इसकी मदद से आप चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकते हैं। बाजार में आपकी जरूरत के हिसाब से कई तरह के रंग बिरंगे ट्वीजर मौजूद होते हैं। ये बालों को बिना तोड़े आसानी से बाहर निकाल देता है।
मैनिक्योर और पेडीक्योर किट

ज्यादातर महिलाएं किसी खास मौके पर ही मैनिक्योर और पेडीक्योर कराती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह समय की कमी होना। अगर आप एक बार मैनिक्योर और पेडीक्योर किट ले लें तो आपके लिए इसे घर पर करना आसान हो जाएगा। इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
क्लींजर

बाहर निकलने पर धूल मिट्टी और प्रदूषण से त्वचा की चमक खो जाती है। ऐसे में क्लींजर की मदद से आप कहीं भी अपने चहरे की सफाई कर सकते हैं। दिन में कम से कम दो बार चेहरे को क्लींजर से साफ करें। इससे चेहरे पर 24 घंटे चमक बरकरार रहती है।
मॉइस्चराइजिंग

चेहेर को साफ करने के बाद उसे मॉश्चरराइज करना जरूरी है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप समय-समय पर इसका प्रयोग कर सकती हैं। इसके प्रयोग से त्वचा की नमी बरकरार रहती है और आप हर समय खिली-खिली नजर आती हैं। इसलिए अब आगे से अपने पर्स में मॉइस्चराइजर रखना ना भूलें।
लिपबाम

लिपबाम एक ऐसी चीज है जो ज्यादातर महिलाएं अपने साथ रखती हैं। होठों को मुलायम व खूबसूरत बनाने के लिए इनका प्रयोग करना बेहद जरूरी है। अगर आपके होठ ज्यादा ड्राई होते हैं तो लिप बाम का प्रयोग करना ना भूलें। एक अच्छी क्वालिटी का लिप बाम देर तक आपके होठों सॉफ्ट बनाए रखता है।