सेलीब्रेटी और उनके ब्रेकअप्स

फिल्मों के बाद सेलीब्रेटी अपने ब्रेकअप को लेकर ही चर्चा में रहते हैं। अभी हाल ही में अरबाज और मल्लिका के अलग होने की भी चर्चा रही थी जो बाद में केवल अफवाह साबित हुई। लेकिन हर ब्रेकअप की खबर अफवाह हो, ये जरूरी नहीं। क्योंकि बॉलीवुड ने हर दौर में इतने बड़े-बड़े और कमिटेड रिश्तों को टूटते हुए देखा है जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर पाते। ऐसे ही पांच मशहूर ब्रेकअप की लिस्ट आपके सामने हाजिर है जिसकी कल्पना आपने अपने सपने में भी नहीं की होगी।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

ब्रेकअप सीज़न के दौरान सबसे कमीटेड कपल का भी ब्रेकअप हो ही गया। खबर है कि विराट और अनुष्का एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। अब तो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसका कारण है कि अनुष्का ने विराट के शादी के प्रस्ताव को नकार दिया था। अनुष्का का कहना था कि वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। विराट ने अनुष्का को ट्विटर पर भी अनफॉलो करना शुरू कर दिया है। Image source @ india
रनबीर-कैटरीना

लिव-इन रिलेशन में रह रहे बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ एक दूसरे से अलग हो गए है। गौरतलब है कि रनबीर अपने अभिभावकों के खिलाफ जाकर कैटरीना के साथ लिव-इन में रहने गए थे। रणबीर कपूर के बेहद करीबी सूत्र ने हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट को इस बात की पुष्‍टि भी की है। रणबीर कपूर अब अपने पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर के पास वापस लौट गए हैं। इसका कारण, दोनों के बीच में करियर और फैमिली को लेकर नहीं बनती बात थी। Image source @ indiatvnews
दीपिका-रनबीर

लगता है कि कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर, बॉलीवुड की सारी हीरोइन्स के भी लाडले हैं तभी तो हर कोई इनकी गर्लफ्रैंड तुरंत बन जाती हैं। रनबीर, कैटरीना से पहले दीपिका के साथ थे। एक समय में रनबीर और दीपिका एक-दूसरे के प्‍यार में डूबे हुए थे। लेकिन हमेशा एक साथ नजर आने वाले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का एक दिन ब्रेकअप हो गया और दोनों अलग-अलग नाव में सवार हो गए। Image source @ desimartini
सलमान-ऐश्वर्या

बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी, अभिनेता सलमान खान और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, जिनकी चर्चा आए दिन आज भी हो जाती है। इनकी रोमांटिक लवस्टोरी को आज भी लोग बड़ें रोचक अंदाज में सुनते हैं। किसी समय में ऐश और सलमान एक-दूसरे से के साथ जीने-मरने तक कमीटेड थे। लेकिन फिर एक दिन दोनों का ब्रेकअप हो गया और ऐश्‍वर्या राय आज अभिषेक बच्‍चन की पत्‍नी हैं। आज ऐश्‍वर्या की एक बेटी है और सलमान अब तक कुवांरे। Image source @ india
अमिताभ-रेखा

बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी अमिताभ बच्चन और रेखा, जिनके साथ होने की लोग आज भी दुआ मांगते हैं। अब भी अक्सर रेखा मीडिया में अभिताभ और अपने रिश्ते को लेकर बात करती दिख जाती हैं लेकिन अमिताभ हमेशा बचते रहे हैं। इन दोनों ने कई फिल्में साथ की और ये रिश्ता परवान चढ़ता गया। लेकिन रेखा को जल्द ही इस बात का एहसास हो गया कि जया के बाद उनको दूसरी औरत का ही तमगा मिलगेा जो वो नहीं चाहती थी। जिस कारण 'सिलसिला', अभिताभ और रेखा की आखिरी फिल्म रही। Image source @ newsx