कलोन लगाते समय न करें ये गलतियां

कलोन यानी इत्र का प्रयोग आप अक्‍सर करते हैं, शायद ये आपकी रोजमर्रा की जरूरत भी है। कलोन यानी इत्र आपके व्‍यक्तित्‍व को निखारता है, क्‍योंकि इसकी मनमोहक खुश्‍बू किसी को भी आपका दीवाना बना सकता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं रोज प्रयोग किये जाने वाले कलोन को लगाते समय आप गलतियां करते हैं। जी हां, आप भले ही इस बात से अनजान हों, लेकिन ये गलती आप रोज दोहराते हैं। इस स्‍लाइडशो में जानते हैं उन गलतियों के बारे में।Image Source : nextluxury.com
कपड़ों के ऊपर और जरूरत से ज्यादा न लगाएं

कोलोन कभी भी कपड़ों के ऊपर से नहीं लगाना चाहिए। साथ ही इतना ज्यादा कोलोन भी नहीं लगाना चाहिए कि आपके साथ-साथ आपका कमरा भी महकने लगे। या कोलोन की खुबशू इतनी ज्यादा नहीं होनी चाहिए कि आपके कहीं पहुंचने से पहले वो वहां पहुंच जाए। इसके अलावा कोलोन को डिओ की तरह हवा में उड़ाते हुए भी नहीं लगाना चाहिए।Image Source : menhealth.in
हमेशा करें अच्छी क्वालिटी के कलोन इस्तेमाल करें

कभी भी कोलोन की क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता न करें। ऐसे कोलोन खरीदें जिससे एसेंशियल ऑयल की मात्रा अधिक हो। इन कलोनका इस्तेमाल करने से यह ज्यादा देर तक टिके रहते हैं। Image Source : menfash.us
कलोन को लगाते समय उसे रब न करें

हम लोगों में से कई लोगों की आदत होती है कि अपनी कलाई पर कोलोन लगाकर अपनी दोनों कलाइयों को आपस में रगड़ने लगते हैं, जबकि यह एक गलत तरीका है। इससे उसकी महक तेजी से खत्म होने लगती है। इसलिए ऐसा करने से बचे।Image Source : businessinsider.com
कलोन लगाने की सही जगह

कलोन को कलाई पर नहीं लगाना चाहिए, इसे लगाने की सबसे सही जगह नेक और चेस्‍ट के बीच का हिस्‍सा होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका कलोन आपको ज्‍यादा देर महकाता रहें हो, तो इस जगह पर हल्का सा कलोन लगाकर उसे यूं ही छोड़ दें। रब बिल्‍कुल न करें। बस फिर देखिए, कैसे देर तक महकते रहेंगे आप।Image Source : disquscdn.com
खुशबुओं को न मिलाएं

बहुत सारे लोग खुशबुओं को मिला लेते हैं। यानी शैंपू, शावर जैल, डियो, हेयर जैल और कलोन, सब अलग-अलग खुशबू वाले। जबकि खुशबू को रोकने के लिए कम से कम खुशबू वाले प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। फिर जब ऊपर से आप कोई अच्छी खुशबू वाला कलोन लगाएंगे तो केवल उसकी खुशबू आपसे आएगी।Image Source : dmarge.com