फाउंडेशन लगाने में गलतियां

फाउंडेशन का चुनाव अपने चेहरे की बनावट और रंग के अनुसार करना चाहिए। यह मेकअप का आधार होने के साथ-साथ त्वचा की रक्षा भी करता है और इसके इस्तेमाल से कील-मुंहासे, झाइयां तथा दाग-धब्बे छिप जाते हैं। लेकिन क्या आप जानतें है कि अगर आपने फाउंडेशन के प्रयोग में सावधानी नहीं बरती तो ये आपको आपकी उम्र से ज्यादा दिखा सकती है। आइयें जानते हैं फाउंडेशन लगाते समय कौन-कौन सी गलतियां आप करते हैं।Image Source-Getty
स्किन टोन का चुनाव

अक्सर हम अपनी स्किन टोन को जानते हुए भी गलत फांउडेशन का इस्तेमाल करते हैं। हमें लगता है कि इससे चेहरे का निखार बढ़ जाएगा। पर ये गलत होता है। दरअसल हमारी स्किन टोन चार रंगों में होती है, इसलिए ये जरूरी है कि आपका फाउंडेशन आपकी स्किन टोन से बिल्कुल मैच करता हुआ ही हो। अगर आप अपनी स्किन टोन से अलग फांउडेशन का चुनाव करती है तो ये आपको भद्दा दिखा सकता है।Image Source-Getty
ज्यादा ना लगाएं

मेकअप के आधार के लिए फाउंडेशन लगाना जरूरी होता है पर फाउंडेशन को ज्यादा मात्रा में ना लगायें। वर्ना ये आपके चेहरे को ड्राई कर देता है और आप अपनी उम्र से ज्यादा लगने लगेगी। फाउंडेशन को लगाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि ये पूरे चेहरे पर बराबर हो। असमान्य रूप से लगा फाउंडेशन भी भद्दा लगता है। Image Source-Getty
प्राइमर लगाएं

महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की फाउंडेशन को सीधे चेहरे पर ना लगा लें। चेहरे पर पहले प्राइमर लगाएं और फिर फाउंडेशन लगाएं। इससे आपका फाउंडेशन ज्‍यादा देर तक टिकेगा। ये आपके चेहरे को खिंचा खिचा सा दिखने से रोकेगा। प्राइमर लगाने के तुरंत बाद ही कंसीलर लगाना चाहिये और उसके बाद फाउंडेशन का प्रयोग करन चाहिये। इसके साथ ही चेहरे की चमक को बढ़ायेंगा।Image Source-Getty
ब्रश का करें प्रयोग

फाउंडेशन का प्रयोग उंगलियों से नहीं करना चाहिए। फाउंडेशन लगाने के लिये हमेशा ब्रश का प्रयोग करना चाहिये। ब्रश से फाउंडेशन एक समान लगता है और त्‍वचा में पूरी तरह से समा जाता है। फाउंडेशन को गर्दन से चेहरे की तरफ ले जाते हुए लगाना चाहिए। चेहरे पर अलग अलग करके लगाने से ये असमान्य दिखने लगता है। Image Source-Getty