इससे आकर्षित होती हैं महिलायें

लहसुन का सेवन सेहत के लिए भले ही फायदेमंद होता है पर इसकी गंध से अक्सर लोग भागते है। जबकि इससे उलट हाल ही में हुए एक शोध कि माने तो लहसुन खाने वाले पुरूषों की तरफ महिलाएं ज्यादा आकर्षित होती है। लहसुन में एंटीबायोटिक, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण होते हैं। ऐसे में पुरुषों के पसीने से आने वाली लहसुन की गंध महिलाओं को उनके स्वस्थ होने का संकेत देती है। Image Source-Getty
लहसुन के गुण

इसे खाने से शरीर को विटामिन ए, बी और सी के साथ आयोडीन, आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम व मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व मिलते हैं। यही कारण है कि इसके नियमित सेवन से शरीर ताकतवर व त्वचा चमकदार हो जाती है।यह एंटीबायोटिक दवाइयों का अच्छा विकल्प है। एलीसीन के साथ एजोइन(ajoene) और एलीन(allein) आदि यौगिक भी होते हैं जो लहसुन को और भी औषधिय रूप से प्रभावकारी बना देते हैं।Image Source-Getty
शोध के अनुसार

स्कॉटलैंड की स्टर्लिंग यूनिविर्सिटी और चेक गणराज्य की चार्ल्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार लहसुन में बैक्टीरियारोधी गुण होते हैं इसलिए इसके सेवन से पसीने की गंध का अवांछित कड़वापन कम हो जाता है। लहसुन का सेवन शारीरिक गंध को अनुकूल बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाता है। संभवत: ऐसा बैक्टीरिया रोधी और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे स्वास्थ्यकारी गुणों के कारण होता है। Image Source-Getty
पर्याप्त मात्रा में सेवन प्रभावी

शोधकर्ताओं ने कहा कि पसीने की गंध में उल्लेखनीय बदलाव तभी होता है जब लहसुन का पर्याप्त सेवन किया जाए। अध्ययन के दौरान जिन प्रतिभागियों ने ब्रेड और चीज के साथ छह ग्राम लहसुन (करीब दो कलियां) खाया उनके पसीने की गंध में कोई सुधार नहीं हुआ। लेकिन जब लहसुन की मात्रा 12 ग्राम कर दी गई तब उनके पसीने की गंध में सुधार हुआ। लिहाजा बेहतर परिणाम के लिए लहसुन का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना जरूरी है। यह अध्ययन एपेटाइट जर्नल में प्रकाशित हुआ है।Image Source-Getty
लहसुन के फायदे

लहसुन का एन्टीबैक्टिरीअल और एन्टीवायरल गुण त्वचा के संक्रमण से रक्षा करता है। इसमें जो एजोइन यौगिक होता है वह रींगवार्म से होने वाले फंगल इन्फेक्शन को रोकता है। एलीसीन यौगिक रक्त चाप को कम करने में बहुत मदद करता है।लहसुन के नियमित सेवन से स्‍कीन में हुए संक्रमण भी समाप्‍त हो जाते है जैसे - रिंगवॉर्म या एथलीट फुट आदि।Image Source-Getty