ये 4 सीक्रेट टिप्स पुरूषों को देंगे स्टाइलिश लुक
अगर आप भी स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं तो ये सीक्रेट टिप्स आपके लिए है, जिसे अपनाकर अपने वर्कप्लेस या साथियों के बीच लोगों की तारीफ पा सकते हैं।

स्टाइलिश और आकर्षक दिखना हर कोई चाहता है, खासकर अपने वर्कप्लेस पर लेकिन सही जानकारी न होने के कारण आप खुद को बाकी लोगों की तरह स्टाइलिश लुक नही दे पाते हैं। इससे सामने वाले पर आपका इंप्रेशन भी नही जम पाता है। तो अगर आप भी स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं तो ये सीक्रेट टिप्स आपके लिए है, जिसे अपनाकर अपने वर्कप्लेस या साथियों के बीच लोगों की तारीफ पा सकते हैं।
Image Source : Getty

यदि आपका चेहरा चौड़ा है तो आप पतले कालर वाला शर्ट पहनें, जो आपके चेहरे को लम्बा दर्शाएगा। यदि आपका चेहरा मध्यम या छोटे आकर का है तो आप थोडा बड़े या चौड़े कालर वाला कपडा पहनें, यह बहुत ही क्लासिक स्टाइल है जो टाई बांधने के बाद अच्छा लुक देगा, अगर आपका फेस पतला है तो आप चौड़े कालर वाले शर्ट को पहन सकते हैं जो आपके जबड़े को आकर्षक बनाएगा।
Image Source : Getty

शर्ट खरीदते समय या सिलवाने के दौरान अपने सोल्डर के साइज़ को जरुर देख लें क्यों कि शर्ट या कोट हमेशा सोल्डर से फिट होना चाहिए, आपके शर्ट की स्लीव कलाई से नीचे नही होनी चाहिए।
Image Source : Getty

अगर आपकी लम्बाई कम है तो आप एक बटन वाले शूट को चुन सकते हैं क्यों की इस शूट में आपका शर्ट ज्यादा दिखाई देगा और आप लम्बे दिखाई देंगे। यदि आपकी लम्बाई औसत है तो आप दो बटन वाले शूट को पहन सकते हैं। इसमें काफी अच्छे दिखेंगे। वहीं अगर आप थोड़े लम्बे हैं तो तीन बटन वाले शूट आप पर ज्यादा अच्छे लगेंगे।
Image Source : Getty

सबसे पहले अपने जुते को साफ कपड़े से पोछें, क्यों कि नमी चमड़े को खराब कर देती है, उसे हमेशा अख़बार में लपेट कर रखें ताकि वह ड्राई बना रहे। चमड़े को अच्छे से पॉलिश कर के रखें।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।