इन 10 बातों को लगातार सुनकर परेशान हो जाते हैं शादीशुदा पुरुष
अक्सर शादीशुदा पुरुषों से उनके परिवार और रिश्तेदार, मोहल्ले-पड़ोस के लोग, दोस्त और कलीग अजीब-अजीब सवाल करते हैं। कई बार ये सवाल ऐसे होते हैं जिनका कोई सिर-पैर नहीं होता, बस यूं ही बेवजह कर दिये जाते हैं।

अक्सर शादीशुदा पुरुषों से उनके परिवार और रिश्तेदार, मोहल्ले-पड़ोस के लोग, दोस्त और कलीग अजीब-अजीब सवाल करते हैं। कई बार ये सवाल ऐसे होते हैं जिनका कोई सिर-पैर नहीं होता, बस यूं ही बेवजह कर दिये जाते हैं। ऐसे सवालों को सुनकर किसी भी पुरुष को चिढ़ हो सकती है। आइये जानते हैं ऐसी कौन सी आठ बाते हैं जिन्हें सुन सुनकर शादीशुदा पुरुष परेशान हो जाते हैं।
Image Source - Getty Images

शादी के एक महीने बाद ही आपके परिवार वाले, दोस्त-यार से लेकर ऑफिस के लोगों तक ये सवाल करने लगते हैं, "गुड न्यूज कब सुना रहे हो!" ऐसा लगता है कि आपके बच्चे का इंतजार ही इनके जिंदगी की एकमात्र उम्मीद बची है।
Image Source - Getty Images

ये सवाल हर शादीशुदा पुरूष से जरूर पूछा जाता है। मन तो करता है जवाब ये दे दिया जाए, "बैंड बज जाती है यार!' लेकिन अगर बीवी के सामने सामने ये सवाल पूछा जाता है तो मन मसोसकर सिर्फ इतना कहा जाता है, "बस... चल रहा है सब ठीकठाक!"
Image Source - Getty Images

तुमसे मतलब? हद है! शादीशुदा पुरूषों से उसके दोस्त और कजिन ये सवाल अक्सर करते हैं। वो भले ही साली में स्कोप ढूंढते हों लेकिन वो शख्स ही बता सकता है कि साली होने से कितनी मुसीबतें झेलनी पड़ती हैं। हर दूसरे तीसरे महीने उसका आ जाना, उसको शॉपिंग करवाना, बीवी के साथ साथ उसके नखरे। उफ्फ!
Image Source - Getty Images

"बोर? सच में? शादी एंटरटेनमेंट के लिए थोड़ी की है!" भला इस सवाल का इसके अलावा और जवाब ही क्या हो सकता है। शादीशुदा पुरूषों से ये सवाल जब भी किया जाता है उन्हें सामने वाले की बेवकूफी पर गुस्सा भी आता है और हंसी भी।
Image Source - Getty Images

शादीशुदो पुरुषों को अक्सर बीवियों से ये बात सुनने को मिलती होगी। भले ही आप बचपन से अपने रिश्तेदारों से दूरी बनाकर चलते हों लेकिन एक बार शादी हो जाए तो आपको इस आदत को बदलना पड़ता ही है। जब आपकी बीवी कहती है कि "मेरे मायके में फंक्शन है, आपको साथ चलना होगा" तो आपका दिल चाहता जरूर होगा कि इसी वक्त आप बीमार हो जाएं!
Image Source - Getty Images

ये कहना होता है आपके हर रिश्तेदार का! आपकी शादी को एक हफ्ता हो जाए या एक साल, कुछ रिश्तेदार आपकी शादीशुदा जिंदगी के अच्छे चलने का क्रेडिट भी खुद ही ले लेते हैं। वो आपको ये जताना नहीं भूलते कि वो इस बात को लेकर पहले ही श्योर थे कि आपकी जोड़ी परफेक्ट रहेगी।
Image Source - Getty Images

शादीशुदा पुरुषों के पेरेंट्स से लेकर रिश्तेदार तक मौका बेमौका ये बात जरूर बोलते हैं। आप भले ही अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए किसी की मदद या सलाह मांगे या न मांगे, आपको ये बातें अक्सर सुनने को मिल जाती होगी।
Image Source - Getty Images

भले ही आप अपने पेरेंट्स के घर में या फिर किसी शानदार रेंटेड फ्लैट में रह रहे हों, आपके जानने वाले आपके ये सवाल बार-बार करते हैं कि आप अपना घर कब खरीदोगे। ये सवाल एकबारगी आपको ऐसा महसूस करवा देता है कि आप फुटपाथ पर रहे हैं!
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।