डेट की शाम को अधिक रोमांटिक बनाने के टिप्‍स

डेट की रात को खास बनाने के लिए जरूरी है खास तरह की तैयारी करें, इस समय सही जगह के चुनाव के साथ अपने लुक पर भी ध्‍यान दें।

Pradeep Saxena
Written by:Pradeep SaxenaPublished at: Mar 25, 2014

डेट को बनायें रोमांटिक

डेट को बनायें रोमांटिक
1/11

आज की रात आप डेट के साथ हैं, तो जाहिर है इसे अधिक रूमानी और रोमांटिक बनाने की तमन्‍ना आपकी होगी। ऐसे में आपने कई योजनायें बना रखीं होंगी लेकिन उनको लेकर आप निश्चिंत नहीं हैं। आपकी इस उहापोह दूर करने और आपकी समस्‍या को आसान बनाने के लिए हमारे पास आपके लिए कई सुझाव हैं। इन ट्रिक्‍स को आजमाने से आप अपनी डेट का दिल जीतेंगे साथ ही आपकी डेट की शाम और भी ज्‍यादा रंगीन हो जायेगी। image courtesy-gettyimages

सही जगह का चुनाव

सही जगह का चुनाव
2/11

डेट की शाम को रंगीन बनाने के लिए सही जगह का चुनाव बहुत जरूरी है। यदि आप रात में अपने पार्टनर के साथ डेट कर रहे हैं तो ऐसी जगह का चुनाव कीजिए जहां का वातावरण खुशनुमा हो और आपको डिस्‍टर्ब करने वाला कोई न हो। ऐसी जगह पर आप अपने दिल की बात बेबाक अंदाज में बोल सकते हैं। image courtesy-gettyimages

कपड़ों का खयाल

कपड़ों का खयाल
3/11

डेट की शाम आप अपने कपड़ों पर भी प्रयोग कीजिए, ऐसा गेटअप बनाइए जिसे देखते ही आपका पार्टनर आपकी बाहों में आने को मजबूर हो जाये। लेकिन ऐसे कपड़ों का चयन करें जिसमें आप कूल दिखें, वो ज्‍यादा भड़कीले न हों। image courtesy-gettyimages

लाइटिंग का ध्‍यान

लाइटिंग का ध्‍यान
4/11

डेट को रोमांटिक बनाने में लाइटिंग का विशेष स्‍थान होता है, इसलिए इस रात लाइटिंग का विशेष ध्‍यान रखें। यदि आप घर पर डेटिंग कर रहे हैं तो हल्‍की रोशनी से अपने घर को सजाइए, और यदि आप बाहर हैं तो ऐसी जगह पर जायें जहां का डेकोरेशन न केवल मन को मोहने वाला हो बल्कि आपके रोमांस को बढ़ाने वाला भी होना चाहिए।   image courtesy-gettyimages

पसंद का रखें ध्‍यान

पसंद का रखें ध्‍यान
5/11

आप जिस इनसान से करीबी बना रहे हैं उसकी पसंद और नापंसद के बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी है। इससे आपका साथी आपके और भी करीब आता है क्‍योंकि उसे पता है आप उसका कितना ख्‍याल रखते हैं। यह आपके रोमांस को चरम पर ले जाने बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। image courtesy-gettyimages

बात भी करें

बात भी करें
6/11

डेट के दौरान बातचीत का बहुत महत्‍व होता है। बातो-बातों में आप अपने दिल की बात अपने साथी से कहें, उनकी दिल खोलकर तारीफ करें। image courtesy-gettyimages

खेलें खेल

खेलें खेल
7/11

आपकी डेट की रात को अधिक रोमांटिक बनाने में गेम्‍स आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। अगर आप दोनों को गेम्स का शौक है, तो विडियो गेम, पजल, फन गेम्‍स खेल कर एक-दूसरे का दिल बहला सकते हैं। image courtesy-gettyimages

डिनर हो खास

डिनर हो खास
8/11

आज की रात आपके लिए खास है तो डिनर भी खास होना चाहिए। ऐसे में किसी महंगे रेस्तरां में जाने से बढि़या कहीं ऐसी जगह जाए, जहां आप एक-दूसरे के साथ अधिक से अधिक समय व्‍यतीत कर सकें। आप घर पर ही अपने पार्टनर का मनपसंद पकवान बनाकर उसका दिल जीत सकते हैं। खाने की मिठास आपके प्‍यार को और भी गहरा बनायेगा।   image courtesy-gettyimages

थोड़ा टहलें भी

थोड़ा टहलें भी
9/11

डेट की रात को अधिक रोमांटिक बनाने के लिए आप थोडी देर के लिए प्रकृति की गोद में भी जा सकते हैं। यदि आप कुछ पल सुकून से गुजारना चाहते हैं, तो किसी हरियाली भरी जगह पर पार्टनर के साथ टहलने के लिए जाइए। image courtesy-gettyimages

अधिक ड्रिंक न करें

अधिक ड्रिंक न करें
10/11

डेट की शाम को रंगीन बनाने के लिए थोड़ा सा ड्रिंक करना सही है लेकिन इस शाम अधिक मदिरा का सेवन करना न केवल आपके सेहत के लिहाज से सही है बल्कि आपके पार्टनर को भी आपसे खफा कर सकता है। इसलिए इस शाम शराब से दूरी बना लें या फिर अपनी क्षमता का ध्‍यान रखें। image courtesy-gettyimages

Disclaimer