साथी के साथ रिश्ते को कैसे बनाएं मधुर
कई बार जिंदगी की आपाधापी के चलते रिश्ता पुराना होने के साथ-साथ थोड़ा फीका पड़ने लगता है, लेकिन इसका मतलब नहीं कि प्यार में बेरुखी होने लगे और रिश्ते कमजोर पड़ जाये, ऐसे में प्यार का तड़का लगाकर रिश्ते को जवां बनाने के लिए इन टिप्स को आजमायें।

प्यार का रिश्ता कमाल का होता है। सभी चाहते हैं कि ये रिश्ता हमेशा खुशमुना बना रहे। लेकिन कई बार जिंदगी की इस अंधी भागदौड़ के चलते रिश्ता पुराना होने के साथ-साथ थोड़ा फीका पड़ने लगता है। लेकिन मेरे मित्र इसका ये मतलब कतई नहीं कि आप एक दूसरे से प्यार नहीं करते। सच तो ये है कि थोड़ी दूरी होने के बावजूद भी आप इस रिश्ते के बिना जिंदगी की कल्पना नहीं कर पाते हैं। तो क्यूं न कुछ ऐसा किया जाए कि आपके रिश्तों का जायका हमेशा पहले जैसा ही बना रहें। कैसे? चलिये हम बताते हैं।
Images source : © Getty Images

किसी ने क्या खूब कहा है, कि प्यार को केवल शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, उसे महसूस भी करना या कराना होता है। लेकिन इसके बावजूद कभी-कभी प्यार का इजहार करना जरूरी होता है। तो कभी-कभी एक-दूसरे के लिए कोई लव नोट लिखें। एक-दूसरे को रोमांटिक एसएमएस करें।
Images source : © Getty Images

एक-दूसरे को सुखद सरप्राइज देते रहने से दोनों के बीच आत्मीयता और बढ़ती है। सरप्राइज कुछ भी हो सकता है, जैसे एक-दूसरे की पसंद की कोई डिश, मूवी देखने का प्लान, मनपसंद गानों का कलेक्शन, कहीं घूमने का प्रोग्राम, लांग ड्राईव या कोई खूबसूरत सा गिफ्ट। ये छोटी-छोटी बातें रिश्ते में मजबूती लाती हैं।
Images source : © Getty Images

जब कभी भी मौका लगे, कार में बैठे हुए, टीवी देखते हुए या साथ घूमते हुए, एक-दूसरे का हाथ थामना न भूलें। ये स्पर्श आपको उन दिनों की याद ताजा करागा जब एक-दूसरे का हाथ थामते ही आपके दिलों की धड़कने तेज हो जाती थीं और महौल रोमानी हो जाया करता था।
Images source : © Getty Images

पिछले हफ्ते ही आपके साथी का प्रमोशन हुआ है और उनकी सैलेरी में थोड़ी इजाफा हुआ है। ऐसी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करके आप इन्हें बड़ा बना सकते हैं। आपकी ये कोशिश आपको उनके दिल के और करीब ले आएगी।
Images source : © Getty Images

हर वो खास दिन याद रखें, जो आपके जिंदगी में अहमियत रखता है। जैसे उनसे पहली मीटिंग का दिन, जन्मदिन, शादी की सालगिरह या इसी तरह का कोई और खास दिन। शादी या जन्मदिन या किसी उपलब्धी का मौका हो तो कोशिश ये करें कि इसे विश करने वाले आप सबसे पहले इंसान हों। हां, सरप्राइज गिफ्ट भी जरूर दें।
Images source : © Getty Images

पार्टनर को परिवार और दोस्तों से अलग कुछ वक्त दें. कई बार ऑफिस और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच दोनों को वक्त नहीं मिलता है. ऐसे में घूमने जाएं और उनके साथ बिताएं कुछ वक्त.
Images source : © Getty Images

रोमैंटिक फीलिंग्स समय के साथ-साथ थोड़ी हल्की होने लगती हैं। इसलिए जब भी दिल करे आंखों ही आंखों में इशारे करें, हौले से उनके कानों में कोई रोमानी सी बात कह दें। ऐसा कर आप दोनों के रिश्ते में तज़गी और प्यार बना रहेगा।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।