Madhuri Dixit Birthday: इंडियन हो या वेस्टर्न, 52 साल की माधुरी का 'फैशन सेंस' आपको कर देगा हैरान

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं माधुरी दीक्षित, जो कि भारतीय सिनेमा जगत में अपनी सुंदरता, ग्रेस, एलिगेंस और ग्‍लैमरेस के लिए जानी जाती हैं। 52 की उम्र में भी माधुरी फैशनेबल और स्‍टाइलिश हैं और कई लोगों को फैशन गोल्‍स दे र‍ही हैं। माधुरी दीक्षित आज भी एथेनिकवेअर हो या वेर्स्‍टनवेअर दोनों ही लुक में बेहद खूबसूरत दिखती हैं।

Sheetal Bisht
Written by:Sheetal BishtPublished at: May 14, 2019

माधुरी फैशन

माधुरी फैशन
1/6

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं माधुरी दीक्षित, जो कि भारतीय सिनेमा जगत में अपनी सुंदरता, ग्रेस, एलिगेंस और ग्‍लैमरेस के लिए जानी जाती हैं। 80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री माधुरी आज भी लाखों लोगों के दिलों में राज करती हैं। 52 की उम्र में भी माधुरी फैशनेबल और स्‍टाइलिश हैं और कई लोगों को फैशन गोल्‍स दे र‍ही हैं। सबका दिल धड़ाकने वाली माधुरी की अदाएं और अंदाज कुछ हटके है। माधुरी दीक्षित आज भी एथेनिकवेअर हो या वेर्स्‍टनवेअर दोनों ही लुक में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। लेकिन ज्‍यादातर माधुरी इंडियन ट्रेडिशनल अटायर में ही नजर आती हैं। खासतौर कर माधुरी के साडियों के कलैक्‍शन काफी चर्चा में रहता है। आइए आपको बताते हैं धक-धक गर्ल माधुरी के कलैक्‍शन के बारे में, जो हर महिला को फॉलो करने चाहिए। माधुरी का ड्रेसिंग स्‍टाइल से फैशन से दूर हो रही महिलाएं को इंस्‍पायरड करता है।

ब्‍लैक फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

ब्‍लैक फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी
2/6

फिल्‍म कंलक के टीजर लॉन्‍च पर माधुरी दीक्षित का ट्रेडिशनल अंदाज देखने को मिला था। 52 की उम्र में भी उनके फैशन और ड्रेसिंग सेंस से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। फिल्‍म कलंक के टीजर में माधुरी ने ब्‍लैक फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी कि साथ कोल्‍ड शोल्‍डर ब्‍लाउज कैरी किया था। जिसमें माधुरी बेहद खूबसूरत व अट्रैक्टिव लग रही थी।  

हैंडलूम साड़ी

हैंडलूम साड़ी
3/6

हैंडलूम साडि़यों का फैशन कभी आउट नहीं होता। इसलिए आप भी माधुरी की तरह ब्‍यूटीफुल और स्‍टनिंग दिखने के लिए हैंडलूम साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। माधुरी  का यह अंदाज उन्‍हें बेहद अच्‍छा लुक देता है। 

लहंगा साडी़

लहंगा साडी़
4/6

लहंगा साड़ी का बहुत सी महिलाओं में बढ़-चढ़कर क्रेज देखने को मिलता है। हर बार लहंगा साड़ी में नए वेरियशेन आते हैं। माधुरी का लुक लहंगा साड़ी में काबिले तारीफ है। आप भी चाहें तो किसी शादी या रिसेप्शन के लिए माधुरी के इस लुक को ट्राय कर सकती हैं।   

फिश कट साड़ी स्‍टाइल

फिश कट साड़ी स्‍टाइल
5/6

बात जब साडि़यों के कलैक्‍शन की आती है, तो माधुरी किसी भी साड़ी के ट्रेंड को फॉलो करने में पीछे नहीं रहती। डार्क ब्‍लू फिश कट साड़ी में माधुरी बेहद स्‍टाइलिस लग रहीं हैं। आप इसे वेडिंग फंक्‍शन में कैरी कर सकती हैं, यह फिश कट साड़ी आपको मॉर्डन लुक देगी।   

वेर्स्‍टनवेअर

वेर्स्‍टनवेअर
6/6

माधुरी दीक्षित ट्रेडिशनल अटायर में ही नहीं बल्कि वेर्स्‍टनवेअर में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। माधुरी अपने इस वेर्स्‍टनवेअर में काफी स्‍टालिश नजर आ रही हैं। जिसमें उन्‍होंने पैंट के साथ ब्‍लैक स्‍पैगडी व मैचिंग इयररिंग्स कैरी किये हैं।

Disclaimer