कमल हसन

मशहूर फिल्‍म कलाकार, निर्माता और निर्देशक कमल हसन टाइप1 डायबिटीज से ग्रस्‍त हैं। कमल हसन दक्षिण भारतीय सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में भी कई चिर्चित और सफल फिल्‍म बना चुके हैं। इनकी कई फिल्‍मों सफल हुईं हैं। कमल हसन को कई नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं।
हेल बेरी

हॉलीवुड की इस अभीनेत्री को कैट वुमन के नाम से भी जाना जाता है। हेल बेरी को महज 23 साल की उम्र में ही डायबिटीज हो गया था। उसके बाद भी इन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया और लोग इनकी अदाकारी का लोहा मानते हैं। एकेडमी अवार्ड विजेता हेल बेरी को कई ढेर सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं।
वसीम अकरम

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम को बहुत अच्‍छा स्विंग बॉलर के रूप में जाना जाता है। क्रिकेट कैरियर की शुरूआत में ही इनको डायबिटीज हो गया था। वसीम अकरम को किंग ऑफ स्विंग कहा जाता है। अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्‍थापित कर चुके अकरम वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर हैं और डायबिटीज के प्रति लोगों को जागरुक करने वाले मिशन में भी हिस्‍सा लेते हैं।
सलमा हायेक

हॉलीवुड की निर्माता और कलाकार सलमा हायेक को गर्भावधि मधुमेह हुआ था जब वह पहली बार गर्भवती हुई थी। सलमा हायेक कई फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं और कई अवार्ड भी उन्‍हे मिले हैं।
गौरव कपूर

मशहूर वीजे गौरव कपूर को महज 22 साल की उम्र में ही टाइप1 डायबिटीज हो गया था। मधुमेह को कंट्रोल करने के लिए गौरव नियमित व्‍यायाम और योगा करके सुगर के लेवेल को कंट्रोल किया।
सोनम कपूर

सोनम कपूर मशहूर फिल्‍म अभिनेत्री हैं। अनिल कपूर की बेटी सोनम को टीन एज में ही डायबिटीज हो गया था। सोनम कपूर ने कई फिल्‍मों में काम किया है। प्‍लेयर, सांवरिया, आई हेट लव स्‍टोरी सहित कई फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं।