उच्च रक्तचाप

कहते हैं यदि दिल दुरुस्‍त हो तो शरीर भी तंदुरुस्‍त रहता है। और अपने दिल को स्‍वस्थ्य बनाए रखने के लिए जरूरी है कि उसका पूरा खयाल रखें। और अपने रक्तचाप को भी काबू में रखें। लेकिन बढ़े हुए रक्तचाप को कम कैसे किया जाए, यह एक बड़ा प्रश्न है। तो चलिये बताते हैं आपको रक्तचाप कम करने के कुछ तेज, आसान और प्रभावी तरीके। courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images
दही करे फायदा

एक छोटा कटोरा दही रोज़ जमाएं और पूरे दिन में थोड़ा-थोड़ा करके इसका सेवन करें। एक अमरीकी युनिवर्सिटी के अनुसार दही शरीर के लिए आवश्यक कैल्शियम की मात्रा शरीर को प्रदान करता है। साथ ही, ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखती है।courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images
नमक को कहें ना

उच्च रक्तचाप के रोगी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि उसे नमक का प्रयोग बिल्कुल कम कर देना चाहिये। नमक रक्त पके दबाव को बढाने वाला सबसे प्रमुख कारक होता है।courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images
लहसुन

रक्त का गाढा होना भी उच्च रक्तचाप का एक प्रमुख कारण है। रक्त गाढा होने से उसके प्रवाह में बाधा होती है। जिससे धमनियों और शिराओं में दवाब बढ़ जाता है। लहसुन ब्लड प्रेशर ठीक करने में बेहत कारगर है। यह रक्त का थक्का नहीं जमने देता और धमनी की कठोरता में लाभदायक होता है।courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images
आंवला और शहद

आंवला और शहद भी उच्च रक्तचाप मेंलाभ करता है। एक बडा चम्मच आंवला का रस और उतनी ही मात्रा में शहद मिलाकर सुबह - शाम लेने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में फायदा होता है।courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images
काली मिर्च

जब ब्लड प्रेशर बढ़ जाए तो आधा गिलास कुनकुने पानी में एक चम्मच काली मिर्च पाउडर घोलकर 2-2 घंटे के अंतर से पियें। ऐसा करने से जल्द ही ब्लड प्रेशर सामान्य स्थिति में आ जाता है। courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images
तरबूज और पोस्त दाना

तरबूज का मगज और पोस्त दाना दोनों बराबर मात्रा में लें और इसे पीसकर मिला लें। एक चम्मच सुबह और एक चम्मच शाम खाली पेट पानी से इसे लें। 3 से 4 हफ़्तों तक लें। लाभ होने पर आप इसका सेवन पहले भी बंद कर सकते हैं। इससे ब्लड प्रेशर सामान्य होता है। courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images
नींबू का रस या तुलसी

रक्तचाप बढ़ा होने पर इसे जल्दी नियंत्रित करने के लिये आधे गिलास पानी में एक या आधा नींबू निचोडकर दो-दो घंटे के अंतर से पीते रहें। या तुलसी की दस और नीम की तीन पत्तियों को पानी के साथ खाली पेट सात दिनों तक लें तो अच्च रक्तचाप में लाभ होता है। courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images
वजन घटाएं

बढ़ा हुआ वजन बीपी के लिए जिम्मेदार होता है। इसलिए रोज कुछ देर तो व्यायाम करें, अपनी जीवनशैली में बदलाव लाएं। अपने बीपी का ब्योरा रखें और उपचार नियमित लें। और वजन को नियंत्रण में रखें। courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images
लालमिर्च

धमनियों के सख्त होने के कारण या उनमे प्लेक जमा हो जाता है और इस वजह से रक्त वाहिकाएं और नसें संकरी हो जाती हैं जिससे रक्त प्रवाह में बाधा होती है। लाल मिर्च के सेवन से नसें और रक्त वाहिकाएं चौड़ी होती हैं, और रक्त प्रवाह ठीक होता है और रक्तचाप नीचे आ जाता है। courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images