रखें दिल का खयाल

दिल स्‍वस्‍थ तो पूरा शरीर स्‍वस्‍थ, इसलिए इसका विशेष ध्‍यान रखना जरूरी है, लेकिन आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ छोटी-छोटी गलतियां करते हैं जिससे दिल की बड़ी बीमारियां हो सकती हैं। दिल की धड़कन अगर सही रहे तो आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी सही रहता है। और अगर आप चाहते हैं कि आपका दिल सही से धड़कता रहे तो आपको कई जरूरी बातों का खयाल रखना चाहिये। विस्‍तार से जानिये उन छोटी-छोटी गलतियों के बारे में। image courtesy : getty images
चेकअप नहीं करवाना

हृदय रोग से पीडि़त कई लोगों को सामान्‍य लक्षणों के बारे में ही जानकारी नहीं होती। तो अच्‍छा है कि 20 की उम्र तक पहुंचते ही आप हर पांच वर्षों में कोलेस्‍ट्रॉल की पूरी जांच करवायें। हर दो वर्ष में बीपी और डॉक्‍टर के पास जाते समय अपना बीएमआई जरूर जांचें। और 45 का होने के बाद हर तीन वर्ष में रक्‍त शर्करा की जांच करवायें। image courtesy : getty images
पारिवारिक इतिहास का ध्यान रखना

अगर आपके परिवार में हृदय रोग का इतिहास है तो आपको अतिरिक्‍त सावधान रहने की जरूरत है। आपको मालूम होना चाहिये कि आपके माता-पिता को किस प्रकार की बीमारी रही है। और साथ ही अगर संभव हो तो दादा-दादी के चिकित्‍सीय इतिहास के बारे में जानकारी इकट्ठा करें। कहीं उनकी मृत्‍यु किसी बीमारी के कारण तो नहीं हुई थी। उनकी जीवनशैली के बारे में जानकारी हासिल करें। अगर आपके सहोदर को भी हृदय रोग के लक्षण हैं, अगर खासकर कम उम्र में, तो आपको भी यह बीमारी होने की आशंका अधिक है। image courtesy : getty images
फ्लॉसिंग न करना

दांतों का दिल की सेहत से सीधा संबंध होता है। दरअसल, शोध में यह बात हुआ है कि दांतों का खराब स्‍वास्‍थ्‍य और जिंजिविटस के कारण हृदय रोग हो सकता है। मसूड़ों और मुंह में सूजन होने पर पूरे शरीर में उसके बैक्‍टीरिया फैलने का खतरा होता है। और बैक्‍टीरिया के ये अंश रक्‍त प्रवाह का भी हिस्‍सा बन सकते हैं। जो लोग नियमित रूप से ब्रश और फ्लॉस करते हैं, न केवल उनके दांत साफ रहते हैं, बल्कि उन्‍हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा भी कम होता है। image courtesy : getty images
डेयरी उत्पादों का कम सेवन

एक हालिया शोध में डॉक्‍टरों ने 82 हजार मेनोपॉज प्राप्‍त कर चुकीं महिलाओं पर आठ साल तक अध्‍ययन किया। शोध में यह बात सामने आयी कि जिन महिलाओं ने डेयरी उत्‍पादों का अधिक सेवन किया उन्‍हें टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा, डेयरी उत्‍पादों का सेवन कम करने वाली महिलाओं की अपेक्षा 50 फीसदी कम था। तो अगर आप कैलोरी का उपभोग कम करने के मकसद से डेयरी उत्‍पादों का सेवन कम करन रही हैं, तो आपको एक बार फिर इस पर सोचने की जरूरत है। image courtesy : getty images
विटामिन डी का स्तर

हम आपको सनबर्न करवाने के लिए नहीं कह रहे हैं। लेकिन आपके शरीर को सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। इससे आपके शरीर को जरूरी मात्रा में विटामिन डी मिलता है। एक हालिया शोध में यह बात साबित हुई है कि जिन लोगों में विटामिन डी का स्‍तर कम होता है, उनकी रक्‍तवाहिनियों में प्‍लॉर्क जमने की आशंका अधिक होती है। डॉक्‍टरों की सलाह है कि आपको रोजाना पांच से तीस मिनट तक बिना सनस्‍क्रीन लगाये सूरज की रोशनी में जरूर रहना चाहिये। और अगर आप सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक यह समय निकाल पायें, तो और अच्‍छा। इससे आपके शरीर को पर्याप्‍त मात्रा में विटामिन डी का निर्माण करने में मदद मिलती है। image courtesy : getty images
बीन्स का सेवन न करना

बीन्‍स काफी पौष्टिक होते हैं। फिर चाहे आप उन्‍हें किसी भी रूप में खायें। राजमा, ब्‍लैक और अन्‍य प्रकार के बीन्‍स आपको सेचुरेटेड फैट के बिना पर्याप्‍त मात्रा में प्रोटीन मुहैया कराते हैं। इसके साथ ही ये सॉल्‍युबल फाइबर के भी उच्‍च स्रोत होते हैं। इससे आपके शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। ओटमील यानी जई और जौ भी फाइबर के अच्‍छे स्रोत माने जाते हैं। यह रक्‍तवाहिनियों से कोलेस्‍ट्रॉल को बाहर निकालने में मदद मिलती है। image courtesy : getty images
एनर्जी ड्रिंक्स का अधिक सेवन

एनर्जी और अधिक चीनी वाले पेय पदार्थों से रक्‍त में ट्राइग्लिसराइड का स्‍तर बढ़ जाता है। ट्राइग्लिसराइड एक प्रकार की वसा होती है, जो रक्‍त को गाढ़ा बनाती है। तो, अगर आपकी रक्‍तवाहिनियों में कोलेस्‍ट्रॉल जमा हुआ है और यहां से गाढ़ा रक्‍त प्रवाहित होगा, तो इससे समस्‍या में इजाफा ही होगा। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप एनर्जी ड्रिंक्‍स के बदले पानी का सेवन करें। आप नींबू पानी या किसी अन्‍य प्राकृतिक जूस का भी सेवन कर सकते हैं। गन्‍ने का रस भी ऊर्जा बढ़ाने के लिए अच्‍छा पेय पदार्थ हो सकता है। image courtesy : getty images
भरपूर नींद न लेना

आप रात को देर से सोने जाते हैं और सुबह जल्‍दी उठ जाते हैं। सारी रात भी आपकी करवटें बदलते हुए गुजरती हैं, तो यकीन जानिये आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अच्‍छी नींद न लेने से आपके दिल पर बुरा असर पड़ता है। अच्‍छी नींद से रक्‍तचाप सही रहता है, और दिल की धड़कन भी नियंत्रित रहती है। जो लोग अच्‍छी नींद लेते हैं उन्‍हें दिल का दौरा पड़ने और हार्ट फैल्‍योर की आशंका कम होती है। अगर आप रात को छह से आठ घंटे की नींद नहीं ले पा रहे हैं, तो इस बारे में डॉक्‍टर से संपर्क करें। हो सकता है कि इसके पीछे रेस्‍टलैग लेग सिंड्रोम अथवा स्‍लीप एपनिया जैसे चिकित्‍सीय कारण हों। image courtesy : getty images
रंगीन आहार न करना

फाइबर, प्रोटीन, मिनरल और एंटीऑक्‍सीडेंट्स के साथ ही फलों और सब्जियों में पोटेशियम भी होता है। बात जब रक्‍तचाप को नियंत्रित करने की होती है, तो आहार में पो‍टेशियम की मात्रा बढ़ाना उतना ही जरूरी होता है,‍जितना कि सोडियम की मात्रा कम करना। पोटेशियम सोडियम के असर को कम करने में भी मदद करता है, जिससे रक्‍तचाप को कम किया जा सकता है। खट्टे फल, केला, आलू, टमाटर और बीन्‍स पोटेशियम के उच्‍च स्रोत होते हैं। इसके साथ ही सेब, नाशपाती, खीरा और फूल गोभी आदि का सेवन स्‍ट्रोक के खतरे को 52 फीसदी कम कर देता है। image courtesy : getty images