बगल (आर्मपिट) से बदबू क्यों आती है? (Causes of armpit smell)

कई बार बगल से बदबू का कारण पसीना नहीं बल्कि बैक्टीरिया की मौजूदगी होती है। बैक्टीरिया के कारण आर्मपिट में बदबू, गांठ, फुंसी की समस्या हो सकती है। स्किन में मौजूद बैक्टीरिया पसीने को एसिड में बदल देता है जिसके कारण बदबू आती है। इससे बचने के लिए आप पौधे से जुड़े आसान घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।
1. आर्मपिट से बदबू आने पर इस्तेमाल करें तुलसी (Tulsi plant)

बगल की बदबू को दूर करने के लिए आप तुलसी की ताजी पत्तियों को पीसकर बगल में लगाएं और कुछ देर बार धो लें। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, इससे बॉडी में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे।
2. लैवेंडर प्लांट से मिटेगी बगल की बदबू (Lavender plant)

लैवेंडर के पौधे की पत्तियों को आप पानी में उबालें और पानी ठंडा होने पर उसी पानी से नहा लें, लैवेंडर से बगल में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे और स्मेल आना बंद हो जाएगी। लैंवेंडर के पौधे में एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं।
3. आर्मपिट से बदबू दूर करने के लिए इस्तेमाल करें सलाद पत्ता या लेटस (Lettuce plant leaf)

आर्मपिट से बदबू दूर करने के लिए आप लेटस लीफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। आर्मपिट को वाइप से साफ करके लेटस लीफ रखें और थोड़ी देर बाद लीफ हटाकर आर्मपिट को कपड़े से साफ कर लें, बदबू चली जाएगी।
4. सेब की पत्तियों से भगाएं आर्मपिट स्मेल (Apple leaves)

सेब की पत्तियों से आप आर्मपिट की स्मेल को दूर कर सकते हैं, नहाने के पानी में सेब की पत्तियों को भिगो दें और उस पानी से नहा लें या सेब की पत्तियों का पेस्ट बगल में लगा लें और 30 मिनट बाद साफ कर लें, स्मेल चली जाएगी।
5. रोज़मरी प्लांट से दूर हो सकती है बगल की बदबू (Rosemary plant)

रोज़मेरी जड़ीबूटी को पुदीने की प्रजाति कहा जाता है। बगल की बदबू दूर करने के लिए आप इसकी पत्तियों को पानी में उबाल लें और उससे नहाएं या रोज़मेरी की पत्तियों का पेस्ट बगल में लगाकर आधे घंटे बाद धो लें, बदबू चली जाएगी।
6. आर्मपिट की बदबू दूर करने के लिए इस्तेमाल करें एलोवेरा (Alovera plant)

आर्मपिट की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा की पत्तियों से ताजा जेल निकालकर अंडरआर्म्स में लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। एलोवेरा में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, ये स्मेल के साथ-साथ फुंसी, गांठ आदि समस्या को भी दूर करता है।
7. आर्मपिट या बगल की बदबू दूर करने के लिए इस्तेमाल करें टी ट्री प्लांट की पत्तियां (Tea tree plant)

टी ट्री प्लांट की पत्तियां शरीर का पीएच बैलेंस मेनटेन करती हैं जिससे आप बगल की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। टी ट्री पत्तियों का पेस्ट बनाकर आप आर्मपिट पर लगा लें। आधे घंटे बाद पानी से धो लें, ऐसा आप दिन में दो बार कर सकते हैं।
8. नीम की पत्तियों से दूर भागेगी बगल की बदबू (Neem plant)

नीम की पत्तियों को पीसकर आर्मपिट पर लगाने से दुर्गंध चली जाती है। नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर, उसे ठंडा कर लें और उस पानी से नहा लें। इससे भी बॉडी की स्मेल दूर होती है।
बगल (आर्मपिट) की बदबू से बचने के टिप्स (Tips to prevent armpit smell)

बगल (आर्मपिट) की बदबू से बचने के लिए साफ-सफाई पर ध्यान दें, रोजाना दो या उससे अधिक बार कपड़ों को बदलें। ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचें। लहसुन, प्याज, कैफीन के ज्यादा सेवन से भी आपको बचना चाहिए। बगल की बदबू से बचने के लिए आपको नहाने के बाद आर्मपिट को तौलिए से साफ करके सुखाना चाहिए, ऐसा करने से इंफेक्शन नहीं होगा।