सर्दियों में खूबसूरत बनाएं लिपस्टिक के ये शेड

घर से निकलते समय लड़कियां तीन चीजों को कभी नहीं भूलती, जी हां उनका स्‍मार्टफोन, फांउडेशन और उनकी ड्रेस से मैच करती एक अच्‍छी सी लिपस्टिक। वह अपने कपड़ों से मैच करती लि‍पस्टिक को लगाना कभी नहीं भूलती। लेकिन सर्दियों के मौसम यानी सबसे ट्रेड़ी मौसम में सेक्‍सी लैदर जैकेट, लंबे/छोटे कोट और लॉग बूट के साथ खूबसूरत दिखने के लिए लिपस्टिक के रंगों को लेकर अक्‍सर कंफ्यूज रहती है। अगर आप भी सर्दियों में लिपस्टिक के रंगों को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आइए ऐसे की कुछ शेड के बारे में हम आपको बताते हैं जो ठंड में आपको खूबसूरत बनाये रखेंगे।
बरगंडी शेड

आप माने या नहीं, लेकिन बरगंडी कलर की लिपस्टिक हर तरह की त्‍वचा पर अच्‍छा लगती है। लेकिन लिपस्टिक का शेड और भी अच्‍छा कैसे लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप खुद को कैसे ड्रेस करते है और किस तरह के कलर को पहनते हैं। लेकिन बरगंडी कलर निश्चित रूप से इस साल सर्दियों में फैशन में रहेगा। अगर आपको बरगंडी शेड की लिपस्टिक पसंद नहीं हैं तो पर्पल लिप पेंसिल और मैरून लिपस्टिक का कॉम्‍बो इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
मैरून शेड

मैरून शेड लिपस्टिक के कुछ ऐसे शेडों में से एक है जो हमेशा फैशन में रहते है। बोन फॉयर और बारबेक्‍यू के इस मौसम में लाइट स्‍मोकी आई मेकअप के साथ मैरून लिपस्टिक आपको निश्‍चित रूप से सबसे अलग दिखायेगी।
रेड शेड

रेड शेड की लिपस्टिक लगभग सभी को पंसद होती है। मेल खाते लिप लाइनर से होंठों को आउटलाइन करके, होठों में अंदर लाल रंग की लिपस्टिक लगाये। फिर उसपर थोड़ा सा ग्लिटर लगाये, इस तरह आप इस मौसम में सबसे हॉट और अलग दिखकर दूसरों का दिल जीत सकती हैं। इस मौसम में रेड्डिश ऑरेंज का कॉम्‍बो भी महिलाओं को बहुत पसंद होता है और पूरी तरह से मौसम में फिट भी बैठता है।
ग्लॉसी पिंक शेड

सर्दियों के मौसम में ग्‍लॉसी पिंक लिपस्टिक का प्रयोग आदर्श रहता है। अगर आप इस मौसम में हॉट कलर नहीं लगाना चाहते हैं तो पिंक शेड से खुद को हॉट दिखा सकते हैं। ग्‍लॉसी पिंक शेड को सर्दियों के मौसम में सुबह या शाम कभी भी लगाकर आप अद्भुत लग सकती है।
पर्पल शेड

90 दशक का फैशन ट्रेंड फिर से फैशन में वापस आ गया है। यह सॉफ्ट शेड लगभग सभी तरह की त्‍वचा पर अच्‍छा लगता है। ये शेड आपको बहुत डिफरंट और हॉट लुक देता है। तो देर किस बात की इस मौसम में आकर्षक दिखने के लिए इस शेड को जरूर ट्राई करें।