टॉम और जैरी से लें जीवन की सीख

हम सभी के अंदर एक बच्‍चा छिपा होता है जो कभी ना कभी किसी भी रूप में बाहर आ ही जाता है, फिर चाहे वह बढ़ती उम्र में भी छोटे बच्‍चों की तरह हरकत करना हो, बच्‍चों के साथ खेलना और उछल कूद करना हो या अपना मनपसंद कार्टून ‘टॉम एंड जैरी’ देखना। तेज बिल्ली व नटखट चूहे के मेल से बना यह एकमात्र ऐसा कार्टून है जिसने ना सिर्फ छोटे बच्चे बल्कि बड़े बूढ़े भी ठहाके लगाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। टॉप एंड जैरी का लगभग हर एपिसोड जैरी की हताश चीख से शुरू होता है! टॉम जैरी को मारने के लिए हर रणनीति, उपकरणों और हथियारों का उपयोग करता है, और जैरी से बचने के लिए रास्ते से प्रासंगिक साधन खोजता है। वह अभेद्य जाता है और टॉम सफलतापूर्वक उसे निकलकर बाहर आता है। इस दर्दनाक, पीड़ा, और अत्याचार वाली अस्थायी यात्रा के बाद, जैरी हमेशा जीतता है, और साबित होता है कि आकार से हमेशा कोई फर्क नहीं पड़ता। टॉम और जैरी दोनों की अपनी स्वयं की चुनौतियों और विरोध है, लेकिन वे कभी भी हारने के लिए पैदा नहीं हुए हैं वे जीत के साथ फिर से मैदान में कूद पड़ते हैं।
दिमाग से जीतने की सीख

जैरी छोटे आकार का चूहा होने के बावजूद टॉम को हमेशा मात दे देता है। ऐसा करने के लिए वह कोई बड़ी तरकीब नहीं लगाता, बल्कि समय पर अपने दिमाग का सही इस्‍तेमाल करता है। जैरी की क्‍वालिटी हमें भी समझदार बनने की सीख देती है। Image Source : brainprick.com
मायने रखता है आत्मविश्वास

यह सबसे अच्‍छी बात है कि कोई आपको आपकी सहमति के बिना नीचा महसूस नहीं करा सकता हैं। जैरी आत्‍मविश्‍वास के साथ आगे बढ़ता है और अंत में जीत उसकी ही होती है। वह बहुत अच्छी तरह जानता है कि कैसे कितनी बार वह भूल-चूक की परवाह किए बिना सभी बाधाओं से बचता है। टॉम एंड जैरी का यह कॉर्टून हमें आत्‍मविश्‍वास की बढ़ाने की प्रेरणा भी देता है। Image Source : .reshareit.com
आकार से फर्क नहीं पड़ता

कॉर्टून की शुरूआत में टॉम जब जैरी को पकड़ने के लिए भाग कर आता है और जैरी खुद को बचाने के तरीके ढूंढ़ता है। लेकिन टॉप उसे पकड़ नहीं पाता। हालांकि टॉक कई बार जैरी को पकड़ भी लेता है, पर फिर भी ना जाने कैसे जैरी बच कर भाग जाता है और कई बार तो वो टॉम को सबक भी सिखाता है। इससे हमें पता चलता है कि चाहे कद छोटा ही क्‍यों न हो लेकिन अगर आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्‍बा है तो आप बड़े से बड़े को भी मात दे सकते हैं। Image Source : reshareit.com
हार कभी नहीं माननी चाहिए

कई बार कोशिश करने पर भी काम न होने पर हम हार मानकर बैठ जाते हैं। लेकिन जैरी ऐसा नहीं करता। वह कई बार हारा, टॉप ने उसे अपना शिकार बनाया, लेकिन फिर भी वह कोशिश करके बच कर निकल गया। अगर हम भी खुद पर भरोसा रखें, हरदम कोशिश करते रहें और कभी हार ना मानें तो हम जिंदगी की हर कठिनाई को हंसते-खेलते पार कर सकते हैं। Image Source : i.ytimg.com
शेयरिंग ही केयरिंग है

कहते हैं प्‍यार भी अपनो को करते हैं और लड़ाई भी अपनों से ही होती है। जीं हां आप हमेशा उन्‍हीं लोगों के साथ लड़ाई करते हैं जो र्इमानदारी से आपका ध्‍यान रखते हैं। टॉप और जैरी का यह खट्टा-मीठ्ठा रिश्‍ता हमें सिखाता है कि जीवन के साथ मजा और हंसी के पलों को साझा करने के लिए एक साथी का होना जरूरी है। एक साथी के बिना सब अर्थहीन होता है। Image Source : smilesofindia.com
यह गुस्सा नहीं प्यार है

टॉम और जैरी भले ही कितना झगड़ा कर लें पर फिर भी वे एक दूसरे के पक्के दोस्त हैं। इसीलिए तो कहा जाता है कि अपने ही तो नाराज होते हैं व नाराजगी में गुस्सा निकालते हैं लेकिन हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि यदि वो किसी बात पर निराशा व्यक्त कर रहे हैं तो क्या पता इसमें हमारी खुद की ही भलाई छिपी हो.Image Source : wordpress.com
दोस्ती सबसे अच्छा उपहार है

कोई फर्क नहीं पड़ता कि अपनी दोस्‍ती को जीवित रखने के लिए आपको कहां जाना है, आप क्‍या करते हैं। जैरी टॉम को कभी दुखी नहीं देख सकता। मुसीबत में वह हमेशा टॉम की मदद के लिए तैयार रहता है। इसलिए तो कहते हैं मित्र वही जो मुसीबत में काम आये!Image Source : picshouse2.com