फेसबुक पर फ्लर्ट

फेसबुक जैसा सोशल नेटवर्किंग साइट आजकल जोडि़यां बनाने का काम कर रहा है, इस साइट पर आप प्‍यार भी करते हैं और फ्लर्ट भी। फेसबुक ने पिछले दिनों अपने यूजर्स को फ्लर्ट करने वाला नया फीचर 'आस्‍क' दिया। इस फीचर की खासियत यह है कि इसमें आप उन लोगों के स्‍टेटस जान और पूछ सकते हैं जो सिंगल हैं। लेकिन फेसबुक पर फ्लर्ट करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए ताकि सामने वाले को आपकी बातों में सच्चाई नजर आये। image source - getty
धीमी शुरूआत करें

फ्लर्ट करने जा रहे हैं तो जल्‍दबाजी न करें, धीरे-धीरे बात को आगे बढ़ायें। शूरूआत फ्लर्टी ‘हैलो' यानी थोड़ा शरारती अंदाज में करें। पर बहुत अधिक बात करने की कोशिश न करें। कहीं ऐसा न हो कि आप बहुत ज्यादा फ्लर्टी हो जाएं और सामने वाले का मूड खराब हो जाए। image source - getty
दिलचस्प बातें

आप‍ एक-दूसरे को बिलकुल भी नहीं जानते, लेकिन आपको उनका दिल जीतने और अपनी फ्लर्टिंग को आगे बढ़ाने के लिए फालतू बात नहीं करनी चाहिए, बल्कि ऐसी बातें करें जो दिलचस्‍प हों। शुरूआत में उन्हें अपने दिन भर की जानकारी आपको देने में कोई दिलचस्पी नहीं होगी। बल्कि इस दौरान कुछ दिलचस्‍त बातें करके उनका दिल जीत सकते हैं। image source - getty
लंबी बात न करें

फेसबुक पर फ्लर्टिंग करना और सामने वाले को खुद पर भरोसा दिलाना भी एक कला है, यह आपकी व्‍यवहार कुशलता को दिखाता है। शुरू में आपका प्रभाव और भी अच्‍छा पड़ेगा जब बात को अधिक लंबी न खींचकर कम बातों पर ही विराम लगा दें। इससे उनके सामने आपकी पकाऊ वाली छवि भी नहीं बनेगी। image source - getty
सवाल पूछिये

फेसबुक पर बातचीत आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है सवाल पूछें। शुरूआत में अधिक पर्सनल बातें करने की बजाय सामाजिक सवाल पूछें। उनके किसी मूवी के बारे में उनकी राय मांगे, वर्तमान में हो रही राजनीतिक हलचल के बारे में सवाल करें। इससे उनके सोशल इंटरेस्‍ट का पता चलेगा और आपकी बात भी आगे बढ़ती रहेगी। image source - getty
स्माइली का प्रयोग करें

स्‍माइली भेजकर यानी ईमोटिकॉन के जरिए बातचीत को और ज्यादा रोचक बना सकते हैं। इसके लिए आप किसिंग, विंगकिंग, लाफिंग आदि स्माइली का प्रयोग करें। कई बार तो सिंपल ईमोटिकॉन भी काम कर जाता है। फ्लर्ट करने के लिए आप इसका इस्तेमाल खुले दिल से करें। image source - getty
दायरे में रहें

फेसबुक पर फ्लर्टिंग के दौरान अपनी हद को पार करने की कोशिश न करें, अपने दायरे में रहें। ऐसा बिल्कुल न करें कि एक के बाद एक फ्लर्टी लाइन भेजते जाएं। आपको बातचीत के अन्य चीजों के साथ-साथ फ्लर्टी लाइन का संतुलन बनाना होगा। इसका एक फायदा यह है कि सामने वाला आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा टेक्‍स्‍ट भेजेगा। image source - getty
थोड़ा छेड़खानी भी

फ्लर्ट कर रहे हैं तो इस शब्‍द को आजमाने से पीछे न हटें। जब कोई लड़कियों को फ्लर्टी और ह्यूमरस तरीके से छेड़ता है तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। लेकिन इसमें ध्‍यान रहे कि आप अपने दायरे में रहें। कहीं ऐसा न हो कि आप उन्हें ज्यादा छेड़ दें और सारी मस्ती धरी की धरी रह जाए। image source - getty
पिक्चर और वीडियो

फेसबुक पर फ्लर्टिंग को आगे बढ़ाने के लिए और कुछ पिक्‍चर और वीडियो उनसे शेयर करें। इससे नीरस बातचीत में भी नई जान आ जाती है। आप इंटरनेट पर मौजूद कई वायरल यानी फनी वीडियो भेज सकते हैं। image source - getty
शरारती भी रहें

फेसबुक पर जब बातचीत आगे बढ़ने लगे तो फ्लर्टिंग को लेकर थोड़े शरारती और बोल्ड हो जाइए। आप उनके कपड़ों के बारे में सवाल कर सकते हैं, उनके घर के बारे में पूछ सकते हैं। प्‍यार के बारे में उनके खयाल पूछ सकते हैं। image source - getty