एसेंशियल ऑयल के फायदे

एसेंशियल ऑयल में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबायल गुण होते हैं, जो कई तरह के स्किन और स्कैल्प संक्रमण को दूर करने में कारगर है। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि ये आसानी से उपलब्‍ध हो जाते हैं। ये एक तरह के ऊर्जा-वर्धक तेल हैं। इसके कुछ तेलों मे आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए व सी और विटामिन बी-6 पाया जाता है।Image Source-Getty
एरोमाथेरेपी करायें

फूलों की खुशबू से बीमारियों के इलाज को एरोमाथेरेपी कहते हैं। एरोमाथेरेपी की प्रक्रिया एसेंशियल ऑयल पर निर्भर करती है, जो पौधों को वाष्पित कर तैयार किया गया तेल है। यह तेल जटिल हाइड्रोकार्बन से बनता है, जो कि फूल, पत्तियों, जड़ों, छालों और फलों के छिलकों में पनपता है। त्वचा द्वारा सोखे जाने व सूंघने से यह हमारे मनोमस्तिष्क को प्रभावित करता है।Image Source-Getty
स्नान करें

शरीर को कोमल और सुंदर बनाने के लिए मनपसंद एसेंशियल ऑयल से मसाज करें। अगर आपके घर पर बाथ टब है तो रोज कुछ देर तक गुनगुने पानी में लेटी रहें। पानी में कुछ बूंदें वेजटेबल ऑयल और एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इस पानी से रोज नहाने से पूरे शरीर को नई ताजगी के साथ आराम भी मिलता है। रक्त संचार बढाने के लिए लूफा और स्क्रब से पूरे शरीर को स्क्रब करें। Image Source-Getty
बालों को घना

विटामिन डेफिशियेंसी या जेनेटिक कारणों से बालों के गिरने की समस्या आम बात है। लेकिन इसका इलाज आप एसेंशियल ऑयल से कर सकते है। एसेंशियल ऑयल में फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में मिलते हैं। साथ ही इनमें विटामिन ई भी होता है। लेवेंडर, रोज़मेरी आदि कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं।एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे नार्मल हेयर ऑयल में मिलाकर स्कैल्प की मसाज करें।Image Source-Getty
त्वचा संबधी समस्याएं

एसेंशियल ऑयल त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। मसलन एग्जीमा, रैशेज, जलन और लाली। एसेंशियल ऑयल त्वचा को ठंडक, ताजगी और चमक भी प्रदान करते हैं। त्वचा की किस्म और जरूरत के मुताबिक एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल करके आप गजब का निखार पा सकती हैं। मसलन रूखी त्वचा के लिए - सैंडलवुड, जैस्मिन और लैवेंडर, तैलीय व संवेदनशील त्वचा के लिए - टी ट्री, लैवेंडर और रोजमेरी।Image Source-Getty
तनाव से राहत

तुलसी से बने एसेंशियल ऑयल को लगाने से तनाव, चोट, खरोंच, कीड़े के काटने वगैरह की तकलीफ में काफी आराम मिलता है।इससे बना फेस वॉश चेहरे पर होने वाले कील-मुहांसों को दूर करने में खासा कारगर है। इस ऑयल को इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग करने वाला भी माना जाता है। इसके ऑयल में विटामिन सी, कैरोटीन, कैल्शियम और फॉस्फोरस की खासी मात्रा होती है। इसके अलावा, यह ऐंटि-फंगल व ऐंटि-वायरल गुणों वाला भी है।Image Source-Getty
बॉडी लोशन बनायें

एसेंशियल ऑयल को बॉडी लोशन की तरह भी प्रयोग किया जा सकता है। 4 बूंद सैंडलवुड एसेंशियल ऑयल और 4 बूंदें रोज एसेंशियल ऑयल, 100 मिली। शुद्ध तिल का तेल या ऑलिव ऑयल मिलाएं। अगर आप इन एसेंशियल ऑयल में से कोई एक इस्तेमाल करना चाहती है तो सिर्फ 8 बूंद इस्तेमाल करे। लेकिन एसेंशियल ऑयल को अकेले इस्तेमाल न करे। इसमें प्रोसेस्ड ऑयल में भी मिला सकती है। Image Source-Getty
सर्दियों मे रखें त्वचा का ख्याल

2 बूंदे पचौली एसेंशियल ऑइल की मिलाकर हर रात सोने से पहले चेहरे को क्लीन करने के बाद चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं। रात भर ऎसे ही रहने दें। सुबह पहले गुनगुने पानी से धाएं, फिर ठंडे पानी के छींटें मारे। अगर आपकी त्वचा ऑयी है तो सिर्फ ग्लिसरीन में 2 बूंदें पचौली ऑइल की मिलाकर लगाएं। Image Source-Getty