काजोल से जानिए ब्यूटी, फिटनेस और घरेलू उपचारों के टिप्स

40 साल की उम्र पार कर चुकीं काजोल आज भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में आई उनकी फिल्‍म दिलवाले से उन्‍होंने अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। सही मायने में तो वह रील लाइफ में ही नही बल्कि रियल लाइफ में भी बहुत खूबसूरत और फिट हैं। इन सब के प्रति काजोल का क्‍या नजरिया है आइए उन्‍हीं से जानते हैं

 ओन्लीमाईहैल्थ लेखक
Written by: ओन्लीमाईहैल्थ लेखकPublished at: Dec 15, 2016

काजोल हैं खूबसूरत !

काजोल हैं खूबसूरत !
1/5

एक सवाल के जवाब में काजोल हंसते हुए कहती हैं कि उन्‍हें कभी भी कोई मुहासे या किसी तरह की स्किन प्रॉब्‍लम नही हुई। इस मामले में उनकी त्‍वचा दोषरहित है। वह अपनी स्किन का अच्‍छे से ख्‍याल रखती हैं।   

बेटी से सीखती हैं घरेलू टिप्‍स

बेटी से सीखती हैं घरेलू टिप्‍स
2/5

काजोल कहती हैं कि उन्‍होंने कभी भी अपनी से किसी तरह के घरेलू नुस्‍खों के बारे में नही जाना बल्कि उनकी बेटी ही उन्‍हें चेहरे के लिए नई-नई रेमेडीज और टिप्‍स के बारे में बताती रहती है।

काजोल की खूबसूरती का राज

काजोल की खूबसूरती का राज
3/5

काजोल कहती हैं कि मेरे पास ब्‍यूटी ट्रीटमेंट के लिए टाइम ही नही रहता। लेकिन वह हर दो महीने में एक बार गुड फेसियल जरूर करवाती हैं। काजोल कहती हैं कि वह अपनी स्किन ट्रीटमेंट को महत्‍व देती हैं और बिना मेक अप उतारे सोती नही हैं। इसके अलावा दिन भर में 8 से 10 ग्‍लास पानी जरूर पीती हैं।

खूबसूरती के लिए जरूरी नही स्किन टोन

खूबसूरती के लिए जरूरी नही स्किन टोन
4/5

काजोल कहती हैं कि वह हर व्‍यक्ति और हर लड़की को कहेंगी कि सभी लोग परफेक्‍ट हैं और जिस दिन से आप ये मानने लगेंगे उसी दिन आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ जाएगा। खूबसूरती दूसरों के द्वारा देखी जाने वाली चीज है। यह जरूरी नही कि जो हमें खूबसूरत दिखे, वही हर किसी को खूबसूरत लगे। दिन में एक बार खुद को सीसे में देखें और कहें कि हां मै खूबसूरत हूं। और एक दिन आपको भी लगने लगेगा कि स्किन टोन खूबसूरती के लिए कोई महत्‍व नही रखते हैं।

फिटनेस है जरूरी

फिटनेस है जरूरी
5/5

फिटनेस में उतार चढ़ाव चलता रहता है। मै खुद के लिए यही सोचती हूं कि मैं जैसी हूं परफेक्‍ट हूं और बाकी सब तो चलता रहता है। हालांकि खुद को फिट रखना चाहिए।

Disclaimer