स्टाइलिश हेयर टैटू

हेयर कलर, हेयर ब्रेड्स, हेयर क्लिप... सब आ चुके हैं तो नया क्या? तो मतलब जिंदगी रुक गई है? नहीं... बिल्कुल नहीं। अब बारी है हेयर टैटू की। आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन अब हेयर टैटू फैशन में आ गया है और लोगों द्वारा खूब पसंद किये जा रहे हैं। आपका क्या कहना है? Image source @ india
टैटू आ रहे सबको पसंद

यह हेयर टैटू लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस टैटू का सबसे पहले एक्सपेरिमेंट काइली जेन्नर ने किया जो इन टैटू के साथ काफी स्टाइलिश और सुंदर लग रही हैं। सबसे अच्छी बात है कि ये टैटू बिल्कुल भी स्टिकी नहीं है। सो देर किस बात की, अपने बालों में भी ट्राय करें कोई अच्छा सा हेयर टैटू। Image source @ cosmopolitan
ट्राय करें हेयर बैंड टैटू

अगर शुरू-शुरू में हेयर टैटू को लेकर शर्म आ रही है तो ये हेयर बैंड वाला टैटू ट्राय करें। ये बिल्कुल हेयर बैंड का लुक देगा और आप व आपके बाल दिखेंगे पूरी तरह फैशनेबल। ट्राय इट। Image source @ scoopwhoop
ऐसे करें इस्तेमाल

टैटू को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। साइड से बालों को लें और उसके ऊपर हेयर टैटू चिपकाएं। गीले रुई से टैटू को उंगुलियों से थपकी दें। अब टैटू को दबाएं और टैटू का कागज/प्लास्टिक उखाड़ लें। Image source @ scunci
सुंदर टैटू

इन टैटू को लगाने के बाद आपके बाल और आप काफी आकर्षक दिखेंगे। Image source @ scoopwhoop