ब्रेन ट्यूमर के बारे में जरूर जानें ये 5 बातें
ब्रेन ट्यूमर के बारे में सभी जानते होंगे, लेकिन इन बातों से शायद आप अनजान हैं, इसके बारे में जानने के लिए इस स्लाइडशो को पढ़ें।

ब्रेन ट्यूमर यानी मस्तिष्क कैन्सर एक खतरनाक रोग है। समय रहते इसका इलाज नहीं कराया गया तो यह जानलेवा भी हो सकता है। ब्रेन ट्यूमर 3 से 12 या 15 वर्ष की आयु में अथवा 50 वर्ष की आयु के बाद होता है। यह रोग महिला और पुरुष को समान रूप से हो सकता है। यह रोग विशेष प्रकार के विषाणु के संक्रमण से हो सकता है या प्रदूषित पदार्थों का श्वसन क्रिया के साथ प्रवेश करना रोग की उत्पत्ति का कारण हो सकता है। सिर दर्द के लक्षण को लोग साधारण समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। कुछ लोग इसे सामान्य हेडेक समझकर नजरअंदाज करते हैं जो कि घातक हो सकता है। इस स्लाइडशो में हम आपको ब्रेन ट्यूमर के बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं।
Image Source-Getty

ब्रेन ट्यूमर का मतलब यह नहीं होता कि कैंसर हो गया है, यानी सभी ब्रेन ट्यूमर कैंसर के लिए जिम्मेदार कारक नहीं हो सकते हैं। कुछ में यह बिनाइन यानी शुरूआती अवस्था में होता है, इसका उपचार आसानी से हो सकता है। जबकि मेलिगनेंट खतरनाक होता है और तेजी से फैलता है, जिसका उपचार आसानी से नहीं हो सकता है।
Image Source-Getty

अगर आप यह मानते हैं कि ब्रेन ट्यूमर शुरूआती अवस्था में है तो यह खतरनाक नहीं हो सकता, तो आप गलत हैं। दरअसल मस्तिष्क में अधिक जगह होती है और इसके अंदर और बाहर होने वाला ट्यूमर दिमाग को प्रभावित करता है। अगर यह कैंसरस नहीं है तो भी इसके कारण देखने की क्षमता कमजोर हो जाती है, बोलने में समस्या होती है, शरीर कमजोर हो जाता है।
Image Source-Getty

ब्रेन ट्यूमर के कारण शरीर के दूसरे अंग भी प्रभावित होते हैं। ब्रेन शरीर का महत्व पूर्ण हिस्सा है और यह शरीर के दूसरे अंगों को कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए अगर दिमाग में किसी तरह की समस्या हो तो पूरा शरीर प्रभावित होता है। इसके अलावा ब्रेन ट्यूमर खतरनाक स्टेज में आने के बाद रक्त कोशिकाओं के जरिये शरीर के दूसरे अंगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है।
Image Source-Getty

आपने भले ही कई बार यह सुना हो कि फोन के अधिक प्रयोग के कारण कैंसर हो सकता है, तो उन बातों को नजरअंदाज कर दीजिए, खासकर ब्रेन ट्यूमर के मामले में। क्योंकि अभी तक इस बात का ठोस प्रमाण नहीं मिला है कि फोन पर अधिक बात करने से ब्रेन ट्यूमर हो सकता है।
Image Source-Getty

ब्रेन ट्यूमर से बचाव का कोई तरीका नहीं है। यानी अगर आप चाहें कि आपको ब्रेन ट्यूमर न हो तो भी आप इससे बच नहीं सकते हैं। हालांकि रेडिएशन से बचाव करके कुछ हद तक इससे बचा जा सकता है वो भी 18 साल की उम्र तक। चूंकि यह सभी को नहीं होता, इसलिए इससे घबराने की भी जरूरत नहीं है।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।