भाइयों से सीखती हैं लड़कियां

वो लड़कियां जो अपने भाइयों के साथ बड़ी होती हैं, उनका तजुर्बा बाकी लड़कियों से थोड़ा अलग होता है। भाई परेशान करते हैं, लड़ते-झगड़ते हैं, लेकिन भाई जैसा प्यार भी कोई और नहीं कर सकता। भाइयों से साथ झगड़ने और मनाने का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन भाई ही होता है जो बहन को हर मोड़ पर प्रोत्साहित करता है। अगर कोई है जो आपको आपके असली रूप में दिल से प्यार करता है और सिखता है कि खुद का सम्मान कैसे करें, तो वो भाई ही होता है। आज हम ऐसे ही कुछ रिलेशनशिप नियमों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो एक बहन अपने भाई से सीखती है - Images source : © Getty Images
आपने माफ करना सीखा

आप अपने भाई से सीखती हैं कि माफ कैसे किया जाता है, फिर चाहे वो कितनी भी बड़ी लड़ाई क्यों न हो। याद कीजिये वो लम्हा जब किसी बात को लेकर आप दोनों में बाल खींच कर लड़ाई हुई और आप दोनों ही एक दूसरे को पंच लगाए और रोते हुए कसम खाई कि आप एक-दूसरे की शकल भी नहीं देखेंगे। लेकिन दो घंटे बाद ही कैसे आप दोनों साथ बैठकर अपना पसंदीदा टीवी शो देख रहे थे। अब भी ऐसा होता है, लेकिन अब शायद लड़ाई हाथापाई तक ना पहुंच कर कठोर शब्दों तक ही रहती है, लेकिन उसे खत्म होने में वक्त उतना ही लगता है। Images source : © Getty Images
आपने हिम्मत से सामना करना सीखा

जब आपकी अपने भाई से लड़ाई होती थी, तो उस वक्त ना कोई छुपने की कोशिश होती थी और ना ही भागना का कोई मूड... बस उसका डट कर सामना करना होता था। उतने ही जोश और ताकत के साथ उसका जवाब दिया जाता था। इस त रह धीरे-धीरे आपने उससे हिम्मत के साथ किसी भी मुश्किल का डट कर सामना करना सीखा। Images source : © Getty Images
लड़को से बारे में बहुत कुछ जाना और सीखा

अपने भाई के साथ रहकर आपने सीखा की लड़के वास्तव में कितने असंगठित प्राणियों में से एक होते हैं। वो आलसी होते हैं, कई बार कामचोरी भी करते हैं लेकिन फिर भी उनसे प्यार कैसे और क्यों किया जाता है। आपने सीखा कि कैसे अपनी चीज़ों को अपनो से साथ शेयर करने से खुशी मिलती है। Images source : © Getty Images
आत्मविश्वास बनाए रखना सीखा

आपने सीखा कि कैसे छोटी-छोटी चीज़ों में बड़ी खुशियां छिपी होती हैं, खुशी भरी यादों में कितनी ताकत होती है। रिश्तों की क्या अहमियत होती है और सच्चा प्यार किसी चीज़ का मौहताज नहीं होता है। आपने सीखा कि कैसे खुद पर विश्वास किया जाता है, भले ही कोई भी आपके बारे में कुछ भी कहे या सोचे। उसने आपको अहसास कराया कि महिला शक्ति क्या होती है और औरत भी बराबर की इज्ज़त की हकदार है। Images source : © Getty Images