फिगर जैसा भी हो ये ब्लाउज आपके लिए होंगे बेस्ट

अपने फिगर को अच्छा लुक देना चाहती हैं लेकिन ब्लाउज और फिगर को लेकर चिंतित हैं तो ये स्लाइडशो में जानें कि किस तरह के फिगर में कैसे ब्लाउज अच्छे लगते हैं।

Gayatree Verma
Written by:Gayatree Verma Published at: Jun 02, 2016

किस तरह के ब्लाउज लें

किस तरह के ब्लाउज लें
1/6

अगर आप अपने फिगर को लेकर कंफ्यूज हैं और कोई भी ब्लाउज पहन लेती हैं और लोगों के सामने मजाक का पात्र बन जाती हैं तो ये स्लाइडशो आपकी मदद कर सकता है। इस स्लाइडशो में आप विस्तार से अपने फिगर के बारे में जान जाएंगे। साथ ही आपको पता चलेगा कि किस तरह के ब्लाउज आपके फिगर पर अच्छे लगेंगे।

पतली हैं तो ये पहनें

पतली हैं तो ये पहनें
2/6

अगर आप स्लिम-ट्रिम हैं तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि आप किसी भी तरह के उत्तेजक ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर आप जिम जाती हैं ये सोने पे सुहागा वाली बात होगी। ऐसे में आप जितना छोटा ब्लाउज पहन सकती हैं आपके लिए ये उतना ज्यादा अच्छा है। खासकर ब्रालेट्स आपको काफी सेक्सी लुक देगा। इसके लिए अपने पसंदीदा पसंदीदा हाई-स्ट्रीट ब्रांड से ब्रालेट खरीदें। या फिर हाई लो हेमलाइन वाले ब्लाउज लें इससे आपके फिगर को अच्छा वॉल्यूम मिलेगा। Image source - rediff

जब पतला लगना हो

जब पतला लगना हो
3/6

जब आपको साड़ी और ब्लाउज में पतला लगना हो तो ब्लाउज चुनते समय ध्यान दें। ऐसे में अपने बस्ट पर ध्यान दें। अगर हैवी बस्ट है तो ऐसे ब्लाउज से दूर रहें जो आपको और अधिक हैवी लुक दें। इसलिए जड़ीदार डिजाइन या मोटे कपड़े के बने ब्लाउज जैसे वेलवेट कपड़े के ब्लाउज आदि से दूर रहें। थोड़ा से फैंसी ब्लाउज लें जिसके स्लीव्स पर थोड़ा काम हुआ हो। साथ ही अगर ब्लाउज के बैक में काम हो तो ज्यादा अच्छा है। जैसे उसके कट्स, एम्ब्रायडरी या लेस वर्क हो लेकिन सामने का हिस्सा साधारण रखें। डार्क रंग के ब्लाउज आपको अच्छा और पतला लुक देंगे। लेकिन डीप नेकलाइन ना पहनें। Image source - healthnbeauty

हैवी लुक देने के लिए

हैवी लुक देने के लिए
4/6

अगर आपके ब्रेस्ट छोटे हैं और उनको हैवी लुक देना चाहते हैं तो पैडेड वाले ब्लाउज पहनें। लेकिन हमेशा ध्यान रखें की आपके ब्लाउज़ के पैडेड अच्छे और उभार देने वाले हों ताकि उससे आपको अच्छी फिट मिले सके। सात ही कंधों को अच्छा फ्लॉन्ट लुक देना चाहती हैं तो ट्यूब ब्लाउज आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। साथ में हालटर्स, इन-कट स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज भी आप पर अच्छे लगेंगे। अगर आप सादा मेकअप करना चाहती हैं तो और सिंपल लुक चाहती हैं तो हाई नेक ब्लाउज पहनें। Image source - baggout

कंधों को दिखने दें

कंधों को दिखने दें
5/6

ब्रॉड शॉल्डर आपके ब्रेस्ट को अच्छा लुक देते हैं लेकिन फिर भी ना जाने लड़िकयां इन्हें क्यों छिपाती हैं। आराम से अपने ब्रेस्ट को थोड़ा हैवी लुक दें और चौड़े कंधों को दिखने दें। इसके लिए चौड़ी नेकलाइन और शार्ट स्लीव्स वाले ब्लाउज पहनें। इस तरह के ब्लाउज आप पर बहुत ज्यादा फबेंगे। या फिर स्कूप नेकलाइन चुनें और छोटी स्लीव्स वाले ब्लाउज से अपने टोंड कंधों को दिखाएं। स्लीवलेस ब्लाउज अच्छे लगेंगे लेकिन पतली स्ट्रैप की जगह चौड़े स्ट्रैप वाले ब्लाउज लें। Image source - tipsandbeauty

कर्वी लड़कियां ये पहनें

कर्वी लड़कियां ये पहनें
6/6

डर्टी पिक्चर की हॉट विद्याबालन जैसा आपका कर्वी लुक है तो फुल स्लीव्स या थर्ड क्वाटर बांह के ब्लाउज पहनें। लेकिन ध्यान रहे कि ये ब्लाउज डीप नेकलाइन के हों और ब्लाउज के पीछे में काम किया हो। ऐसे ब्लाउज की कैटेगरी में केप स्टाइल ब्लाउज एक बढ़िया और बेस्ट विकल्प हो सकता है।  Image source - pinterest

Disclaimer