फिगर जैसा भी हो ये ब्लाउज आपके लिए होंगे बेस्ट
अपने फिगर को अच्छा लुक देना चाहती हैं लेकिन ब्लाउज और फिगर को लेकर चिंतित हैं तो ये स्लाइडशो में जानें कि किस तरह के फिगर में कैसे ब्लाउज अच्छे लगते हैं।

अगर आप अपने फिगर को लेकर कंफ्यूज हैं और कोई भी ब्लाउज पहन लेती हैं और लोगों के सामने मजाक का पात्र बन जाती हैं तो ये स्लाइडशो आपकी मदद कर सकता है। इस स्लाइडशो में आप विस्तार से अपने फिगर के बारे में जान जाएंगे। साथ ही आपको पता चलेगा कि किस तरह के ब्लाउज आपके फिगर पर अच्छे लगेंगे।

अगर आप स्लिम-ट्रिम हैं तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि आप किसी भी तरह के उत्तेजक ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर आप जिम जाती हैं ये सोने पे सुहागा वाली बात होगी। ऐसे में आप जितना छोटा ब्लाउज पहन सकती हैं आपके लिए ये उतना ज्यादा अच्छा है। खासकर ब्रालेट्स आपको काफी सेक्सी लुक देगा। इसके लिए अपने पसंदीदा पसंदीदा हाई-स्ट्रीट ब्रांड से ब्रालेट खरीदें। या फिर हाई लो हेमलाइन वाले ब्लाउज लें इससे आपके फिगर को अच्छा वॉल्यूम मिलेगा।
Image source - rediff

जब आपको साड़ी और ब्लाउज में पतला लगना हो तो ब्लाउज चुनते समय ध्यान दें। ऐसे में अपने बस्ट पर ध्यान दें। अगर हैवी बस्ट है तो ऐसे ब्लाउज से दूर रहें जो आपको और अधिक हैवी लुक दें। इसलिए जड़ीदार डिजाइन या मोटे कपड़े के बने ब्लाउज जैसे वेलवेट कपड़े के ब्लाउज आदि से दूर रहें। थोड़ा से फैंसी ब्लाउज लें जिसके स्लीव्स पर थोड़ा काम हुआ हो। साथ ही अगर ब्लाउज के बैक में काम हो तो ज्यादा अच्छा है। जैसे उसके कट्स, एम्ब्रायडरी या लेस वर्क हो लेकिन सामने का हिस्सा साधारण रखें। डार्क रंग के ब्लाउज आपको अच्छा और पतला लुक देंगे। लेकिन डीप नेकलाइन ना पहनें।
Image source - healthnbeauty

अगर आपके ब्रेस्ट छोटे हैं और उनको हैवी लुक देना चाहते हैं तो पैडेड वाले ब्लाउज पहनें। लेकिन हमेशा ध्यान रखें की आपके ब्लाउज़ के पैडेड अच्छे और उभार देने वाले हों ताकि उससे आपको अच्छी फिट मिले सके। सात ही कंधों को अच्छा फ्लॉन्ट लुक देना चाहती हैं तो ट्यूब ब्लाउज आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। साथ में हालटर्स, इन-कट स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज भी आप पर अच्छे लगेंगे। अगर आप सादा मेकअप करना चाहती हैं तो और सिंपल लुक चाहती हैं तो हाई नेक ब्लाउज पहनें।
Image source - baggout

ब्रॉड शॉल्डर आपके ब्रेस्ट को अच्छा लुक देते हैं लेकिन फिर भी ना जाने लड़िकयां इन्हें क्यों छिपाती हैं। आराम से अपने ब्रेस्ट को थोड़ा हैवी लुक दें और चौड़े कंधों को दिखने दें। इसके लिए चौड़ी नेकलाइन और शार्ट स्लीव्स वाले ब्लाउज पहनें। इस तरह के ब्लाउज आप पर बहुत ज्यादा फबेंगे। या फिर स्कूप नेकलाइन चुनें और छोटी स्लीव्स वाले ब्लाउज से अपने टोंड कंधों को दिखाएं। स्लीवलेस ब्लाउज अच्छे लगेंगे लेकिन पतली स्ट्रैप की जगह चौड़े स्ट्रैप वाले ब्लाउज लें।
Image source - tipsandbeauty

डर्टी पिक्चर की हॉट विद्याबालन जैसा आपका कर्वी लुक है तो फुल स्लीव्स या थर्ड क्वाटर बांह के ब्लाउज पहनें। लेकिन ध्यान रहे कि ये ब्लाउज डीप नेकलाइन के हों और ब्लाउज के पीछे में काम किया हो। ऐसे ब्लाउज की कैटेगरी में केप स्टाइल ब्लाउज एक बढ़िया और बेस्ट विकल्प हो सकता है।
Image source - pinterest
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।