अकेले घूमने के नुकसान

अकेले घूमने का सबसे बड़ा यही फायदा है कि आपको कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। जो मन आए, कर सकते हैं। जहां मन आए जा सकते हैं। यही कारण है कि अकेले घूमते हुए हम अकसर चुनौतीपूर्ण हो जाते हैं। अतिरिक्त सजग भी हो जाते हैं। सच्चाई यही है कि अकेले घूमने में फायदे के साथ साथ नुकसान भी बहुत हैं।Image Source-Getty
अकेलापन

हालांकि अकेला घूमना आत्मविश्वास भरता है। इसके बावजूद अकेले घूमते हुए हम अपनी बातें, अपने अनुभव किसी के साथ साझा नहीं कर सकते। दूसरे शब्दों में आप कह सकते हैं कि अकेले घूमने से अकेलापन भर जाता है।Image Source-Getty
धोखेबाजों के चंगुल में फंसना

अकेले घूम रहे लोग धोखेबजों का आसान टार्गेट होते हैं। यही कारण है कि अकेले घूमते हुए लोगों को ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है। धोखेबाज लोग ऐसे लोगों की फिराक में रहते हैं और हाथ लगते ही उन्हें धर दबोचने की कोई कसर नहीं छोड़ते।Image Source-Getty
किताब, इंटरनेट पर्याप्त नहीं है

हो सकता है कि आप इंटरनेट सैवी हैं। अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त इंटरने पर ही गुजार देते हैं। बावजूद इसके यदि आप लम्बे समय के लिए अकेले टूर पर निकले हैं तो किताब या इंटरनेट पर्याप्त नहीं होते। कई बार अकेले घूमने निकले पर्यटक अपनी ही आवाज सुनने के लिए बेताब हो जाते हैं।
घूमने के उद्देश्य को लेकर आशंकित होना

कई बार अकेले घूमते हुए हम यह नहीं समझ पाते कि हम घूम रहे हैं या फिर सिर्फ एक जगह से दूसरे जगह बिना उद्देश्य जा रहे हैं। दरअसल उद्देश्य अकेलेपन में कहीं धूंधलके में खोने लगता है।Image Source-Getty