इन 5 चिकित्‍सा उपकरणों को घर में जरूर रखें

घर में मौजूद चिकित्‍सा उपकरण ये बताती है कि आप अपने और परिवार के स्‍वस्‍थ्‍य के प्रति कितने जागरूक हैं। कुछ चिकित्‍सा उपकरण ऐसे होते हैं जिन्‍हें घर में जरूर रखना चाहिए। ऐसे उपकरण किसी तरह की गंभीर बीमारी समस्‍या का हमें जल्‍दी पता चल जाता है और सही समय पर आप डॉक्‍टर की सलाह ले सकते हैं, इससे हम बीमारी को बढ़ने से भी रोक सकते हैं।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Jun 28, 2017

थर्मामीटर

थर्मामीटर
1/5

थर्मामीटर शरीर का तापमान मापने का यंत्र होता है। अगर किसी को बुखार है तो ऐसी स्थिति में थर्मामीटर की मदद से पता लगाया जा सकता है कि आपको बुखार है या नही। थर्मामीटर आप किसी भी मेडिकल शॉप से ले सकते हैं। इसे खरीदते समय इसकी क्‍वालिटी पर जरूर ध्‍यान दें क्यों कि मार्केट में ऐसे भी थर्मामीटर हैं जो टिकाउ नही होते हैं।

ग्‍लूकोमीटर

ग्‍लूकोमीटर
2/5

ग्‍लूकोमीटर अगर आपके घर में किसी को डायबिटीज है तो शुगर लेवल की जांच के लिए आपको बार-बार हॉस्पिटल न जाना पड़े इसलिए आप घर में ग्‍लूकोमीटर रख सकते हैं। यह बहुत ही उपयोगी यंत्र होता है। मगर इसे खरीदते समय कुछ बातों का जरूर ध्‍यान रखना चाहिए, जैसे इसका साइज छोटा लेना चाहिए क्‍योंकि छोटे साइज का ग्‍लूकोमीटर इस्‍तेमाल करने में आसानी रहती है।

वेइ्ंग मशीन

वेइ्ंग मशीन
3/5

आजकल लोग बढ़ते वजन से परेशान रहते हैं। मगर सही वजन क्‍या है इस बात की जानकारी नही हो पाती है। इसके लिए आपको हॉस्पिटल का चक्‍कर लगाना पड़ता है। तो देर मत कीजिए, मार्केट में कई तरह के मैनुअल और डिजिटल वेइंग मशीन मौजूद है, जिसे आप घर ला सकते हैं।

फिटनेस ट्रैकर

फिटनेस ट्रैकर
4/5

फिटनेस ट्रैकर यानी आपकी फिटनेस का पूरा हिसाब रखने वाला यंत्र ये उपकरण आजकल काफी प्रचलित हो चुका है। इसे कोई भी अपनी कलाई में घड़ी की तरह बांध कर अपनी कैलोरी और कितने कदम आप चले, इस तरह की कई फिटनेस गतिविधियों के बारे में आपको बताता रहेगा। अगर आप अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक हैं तो फिटनेस ट्रैकर आपके लिए बेहतर विकल्‍प है।

बीपी मॉनिटर

बीपी मॉनिटर
5/5

शरीर का रक्‍तचाप जांचने के लिए आप बीपी मॉनिटर या ब्‍लड प्रेशर मॉनिटर को घर में रख सकते हैं। अगर घर में किसी को रक्‍तचाप या ह्रदय संबंधी कोई समस्‍या है तो यह यंत्र आपके लिए है।

Disclaimer