कैसे दें नए मेहमान के आने की सूचना
आइए जानें, नए मेहमान के आने की सूचना अपने पार्टनर को देने के कुछ टिप्स।

नए मेहमान के आने की खबर ही घर में खुशियों की बारिश कर देती है। लेकिन, यह खबर दी कैसे जाए, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। तो, क्यों न इस खबर को परंपरागत ढंग की बजाए जरा क्रिएटिव होकर दिया जाए। आखिर आप दोनों (आप और आपके पति) के लिए यह सबसे खुशनुमा पल जो है...

रात के समय बाहर खाने की योजना बनाएं। खाने का आर्डर करते समय एक अतिरिक्त डिश का आर्डर करें और यह कहें कि अब आपको दो लोगों का खाना खाना है। वह निश्चित रूप से आपका इशारा समझ जाएगें और बहुत खुश होगें।

आप अपनी पसंद से एक किसी भी अच्छा स्थान का चुनाव करें और अपने साथी के साथ समय का आनंद लें। जब आपको लगे कि यह समय इस खबर को सुनने के लिए सही है तो उनसे कहें कि आपको अगले 9 महीनों तक कोई भी छुट्टी उपलब्ध नहीं होगी।

फ़्रेम और उपहार लपेटकर अपने अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट या गर्भावस्था की पॉजिटिव रिपोर्ट को किसी फ्रेम या उपहार के साथ लपेट कर अपने साथी को उपहार में दें। और जब वह उस उपहार को खोलेगें उस पल का आनंद लें।

यदि आप धूम्रपान या शराब पीती है, तो अपने साथी को कहें कि आपने धूम्रपान व शराब छोड़ दी है कि यह बच्चे के लिए अच्छा नहीं है। इस घोषणा से वह प्रसन्न हो जाएंगे।

अगर आप रात में बिस्तर में सीधी लेटी है तो अपने साथी को कहें कि वह अपना सिर आपके पेट पर लगाए। फिर उनसे पूछें कोई आवाज सुनाई दी। इस बात से वह समझ जाएगा।

अपनी सास बोलें कि वह यह बात अपने बेटे को बताएं। उनसे कहें कि वह अपने बेटे को फोन करकें कहें कि वह जल्द ही दादी बनने जा रही है। इस दौरान आप उनके समाने बैठ कर सब कुछ रिकॉर्ड कर सकती हैं। ताकि आप उनकी फिलिंग को जान सकें।

अपने पार्टनर से रसोई में आपकी मदद करने के लिए पूछें। एक केक या कुकी बनाए, जिस पर "मैं गर्भवती हूँ" लिखें। अब अपने पार्टनर से उस केक को ओवन में से निकालने के लिए कहें। यह केक निश्चित रूप से आपके लिए मधुर केक होगा।

अपने घर के फोन पर अपनी गर्भवती होने का संदेश छोड़ दें। जब आपका पार्टनर आंसरिंग मशीन पर संदेशों की जांच कर रहा होगा तो ऐसा संदेश सुनकर उसकी खुशी का ठिकाना नही रहेगा।

अपने पसंदीदा रेडियो स्टेशन पर कॉल करके इस अच्छी खबर की घोषणा करने के लिए कहें। घोषणा के समय आने पर रेडियो चैनल का स्विच ऑन करें। परिवार में हर कोई इस खबर को सुनकर बहुत खुश होगा।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।